आज आईपीएल में शिखर धवन की पंजाब किंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी. दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मैच जीता है. इस मैच में संजू सैमसन ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के अर्धशतक की मदद से 197 का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स सिर्फ 192 रन बना सकी और मैच 5 रन से हार गई. आइए जानते हैं हार के बाद संजू सैमसन ने क्या कहा था.
क्या कहा संजू सैमसन ने
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए संजू सैमसन ने कहा कि,
‘ईमानदारी से कहूं तो यह बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छा ट्रैक था, नई गेंद के साथ ज्यादा हलचल नहीं थी और उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, पावरप्ले में गति थी. हमारे गेंदबाजों ने उच्च स्कोर वाले विकेट पर विविधता का इस्तेमाल किया और मुझे लगा कि हमने उन्हें 197 तक सीमित करने के लिए अच्छा किया.
बीच के ओवरों में कोचों ने उसके पीछे (ध्रुव जुरेल पर) बहुत काम किया है, आईपीएल से पहले हमारे पास वर्क वीक कैंप था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने हमारे कैंप में काफी समय काम किया है, हजारों गेंदों का सामना किया है और मैं खुश हूं जिस तरह से वे आगे बढ़ रहे हैं. मैं दूसरी पारी में ओस आने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन यह स्पष्ट था कि यह शुरुआत में ही थी, अगले गेम में इस तरह की चीजों के लिए बेहतर तैयार रहने की जरूरत है.’
रोमांच से भरपूर था राजस्थान का रन चेज
198 रन के लक्ष्य का पिछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को अर्शदीप सिंह ने शुरुआती ओवर में ही आउट कर दिया. यशस्वी सिर्फ सिर्फ 11 यन बनाकर आउट हो गए. बटलर को चोट लगने को वजह सलामी बल्लेबाज के रूप में आए रवि अश्विन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
इसके बाद जाॅस द बाॅस भी सिर्फ 19 रन बनाकर नाथन एलिस के शिकार बन गए. कप्तान संजू सैमसन ने जरूर कुछ अच्छे शाॅट खेला और स्कोर को एक तेजी प्रदान किया. सैमसन ने 25 गेंदो में 42 रनों की पारी खेली. अंतिम में सिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदो में 36 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. हेटमायर का साथ ध्रुव जुरेल ने दिया, लेकिन यह साझेदारी भी काफी नही थी और राजस्थान रॉयल्स मैच 5 रन से हार गई.
ALSO READ:RR vs PBKS: राजस्थान के खिलाफ पंजाब किंग्स में हुआ दुनिया के सबसे धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री, देखें संभावित प्लेइंग XI