इस समय आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के दौर पर है। जहां टीम ने एकदिवसीय और टी20 मैच की सीरीज़ खेल ली है। अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही है। जिसका आगाज मंगलवार से ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में हो गया है। दोनों टीमें पहली बार आपस में टेस्ट क्रिकेट में भिड़ रही है। इस टेस्ट मैच के पहले ही बांग्लादेश ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इंग्लैंड भारत और आस्ट्रेलिया जैसे देशों की टीमें भी नहीं कर पायी है।
बांग्लादेश ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
दरअसल जैसे बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। वैसे ही बांग्लादेश की टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट क्रिकेट में सभी 11 टेस्ट प्लेइंग देशों की टीमों के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली पहली और एकमात्र टीम बन गई है। जिसने यह मुकाम हासिल कर लिया है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2000 में भारत के खिलाफ खेला था। भारत ने यह मुकाबला 9 विकेट से जीता था।
वही अगर इस मैच की बात करें तो इस मैच में आयरलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसके खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे। आयरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम का शीर्षक्रम बुरी तरह लड़खड़ाया गया। टीम के ओपनर मैकोलम ने 15 और मरे कमिंस ने 5 रन बनाए । कप्तान बालबर्नी 16 रन बनाकर आउट हुए।
हैरी टैक्टर ने संभाली पारी
हालांकि, हैरी टेक्टर ने बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने 92 गेंदों में 6 चौकों के जरिए 50 रन की पारी खेली। टेक्टर के अलावा कर्टिस कैम्फर और लोर्कन टकर ने भी थोड़ा दमखम दिखाया। कैम्फर ने 34 और टकर ने 37 रन जुटाए। आयरलैंड की पहली 217 रनों पर सिमट गई। जबकि बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में तैजुल इस्लाम ने 5 विकेट हासिल किए।
वही जबाव में बांग्लादेश की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम के ओपनर शांतो गोल्डन डक पर आउट हो गए। इसके बाद तमीम इकबाल और मोमिनुल हक ने पारी को संभाला। दोनों ने दिन का खेल खत्म होने ही जा रहा था।
तभी तमीम इकबाल 21 रन बनाकर आउट हो गए। फिर दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं। टीम की ओर से मोमिनुल हक 11 रन बनाकर नाबाद है। टीम अब भी आयरलैंड के स्कोर से 180 रन पीछे है।
ALSO READ: IPL 2023: कप्तान ही बना खिलाड़ी का दुश्मन! बीच मैच में अपने बल्लेबाज को किया घायल, मैदान से तुरंत जाना पड़ा बाहर