आईपीएल 2023 की धुआंधार शुरुआत हो चुकी है। सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले में सीएसके न लखनऊ को जहां 12 रनों से हराया तो वही है टूर्नामेंट में धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की पहली जीत है। दूसरी और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को अभी भी पहली जीत का इंतजार है।
दूसरी ओर सनराइजर्स भी अपना पहला मुकाबला हारी थी। उन्होंने अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा है। प्वाइंट्स टेबल में क्या है टीमों की स्थिति आइए जानते हैं।
सीएसके को हुआ फायदा तो लखनऊ को पहुंचा नुकसान
इस जीत के बाद आईपीएल की पॉइंट टेबल में काफी बदलाव हुआ है। जाहिर तौर पर जहां चेन्नई को जीत के बाद फायदा हुआ है तो वहीं लखनऊ को नुकसान उठाना पड़ा है। इस मच में पहले सीएसके की टीम पॉइंट्स टेबल मैच हां साथ में नंबर पर थी, तो वहीं जीत के बाद अब टीम छठ में नंबर पर आ गई है दोनों मैचों में एक हार और एक जीत के बाद 2 अंक है
लखनऊ की टीम ने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था और इस मैच की शुरुआत से पहले यह टीम दूसरे नंबर पर थी। लेकिन सीएसके से मिली हार के बाद अभी टीम दूसरे नंबर पर से खिसक कर तीसरे नंबर पर आ गई है।
यह है बाकी टीमों का हाल
लखनऊ के दूसरे स्थान पर किस करने का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिला है। जो अब दूसरे स्थान पर हैं पहले स्थान पर अभी तक राजस्थान की टीम थी चौथे नंबर पर गुजरात पाचवी नंबर पर पंजाब की टीम है। तो वही छठवें नंबर पर चेन्नई है पहले से छोटे नंबर तक सभी टीमों के दो-दो अंक हैं। लेकिन रन रेट के कारण टीमों के स्थानों में अंतर है।
चेन्नई के छठ म नंबर पर आ जाने के बाद कोलकाता को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और यह टीम साथ में नंबर पर आ गई है। मुंबई आठवें दिल्ली नवे और सनराइजर्स हैदराबाद अभी दसवें नंबर पर मौजूद है।
Read More : आईपीएल 2023 के अंत के साथ ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, 2008 से ही मचा रहे धमाल