इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें (IPL 2023) संस्करण में अभी तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बता दें जैसे-जैसे यह मुकाबले आगे बढ़ते जा रहे हैं। वैसे वैसे ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange and Purple Cap) की रेस में खिलाड़ियों की जद्दोजहद ज्यादा हो गई है। मंगलवार को दिल्ली और गुजरात (GT vs DC) के बीच एक शानदार टक्कर देखने को मिली।
जहां इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पोजीशन में कुछ खास बदलाव नहीं आया है, लेकिन टॉप फाइव लिस्ट में थोड़े से बदलाव जरूर देखने को मिले हैं, कैसी है दोनों ही कैप की लिस्ट आइए जानते हैं।
ऑरेंज कैप में ये खिलाड़ी हैं सबसे आगे
बात अगर ऑरेंज कैप के लिस्ट की करें, तो फिलहाल सबसे आगे चेन्नई की टीम है। सीएसके की टीम की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने अभी तक दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है, उनके नाम कुल 147 दर्ज हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ की टीम के कायल मेयर्स हैं।
ऋतुराज को टक्कर दे रहे हैं, तो वहीं बता दें कि इन्होंने भी दोनों ही मुकाबलों में अर्धशतक लगाया है, उनके नाम पर 126 रन दर्ज है। वॉर्नर और साईं सुंदरम ने अभी तक टॉप फाइव में एंट्री करते हुए विराट कोहली को बाहर किया है। तिलक भी पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
ऋतुराज गायकवाड़- 149 रन (2 मैच)
काइल मायर्स- 126 रन (2 मैच)
डेविड वॉर्नर- 93 रन (2 मैच)
साई सुदर्शन- 84 रन (2 मैच)
तिलक वर्मा- 84 रन (1 मैच)
पर्पल कैप में शामिल हैं यह खिलाड़ी
पर्पल कैप की रेस में टॉप की अगर बात की जाए तो दो मैचों में 8 विकेट लेने वाले लखनऊ के बेहतरीन गेंदबाज़ मार्क वह दूसरे नंबर पर गुजरात के राशिद खान जिन्होंने दोनों मैचों में 5 विकेट लिए हैं, तो वहीं लखनऊ की रवि बिश्नोई भी 5 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं आइए देखते हैं टॉप फाइव की पूरी लिस्ट
मार्क वुड- 8 विकेट (2 मैच)
राशिद खान- 5 विकेट (2 मैच)
रवि बिश्नोई- 5 विकेट (2 मैच)
मोहम्मद शमी- 5 विकेट (2 मैच)
युजवेंद्र चहल- 4 विकेट (1 मैच)
Read More : मिताली राज को महिला प्रीमियर लीग में मिली बड़ी जिम्मेदारी, गुजरात जायंटस ने सौंपा ये पद