हार्दिक पंड्या: 4 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ ही गुजरात ने सीरीज में दूसरी जीत को अपने नाम किया है। मुकाबले के दौरान डेविड मिलर, साईं सुदर्शन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत ने बड़ी भूमिका निभाई बता रहे हैं।
दिल्ली की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने बहुत ही आसानी से इस लक्ष्य को हासिल करते हुए मुकाबले को जीत लिया।
हार्दिक पंड्या ने इस खिलाड़ी की तारीफों के बांधे पुल
दरअसल दिल्ली के खिलाफ इस मुकाबले में गुजरात की तरफ से साईं सुंदरम का बल्ला जमकर गरजा है। उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई इस जीत के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि,
‘वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. इसका श्रेय उसके साथ टीम के सहयोगी सदस्यों को भी जाता है. पिछले 15 दिनों में उसने काफी बल्लेबाजी (अभ्यास) किया है. यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है.’
भविष्य में भारतीय टीम के साथ खेलेगा ये लड़का
कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि
“अगर मैं गलत साबित नहीं हुआ तो 2 साल में यह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और भारत के लिए कुछ अच्छा करेगा गुजरात ने पावर प्ले में 3 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। वही जीटी के लिए साइन सुंदरम ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए क्रीज के छोर पर डटे रहने का फैसला किया। टीम ने ताबड़तोड़ पारी खेली और जीत अपने नाम करने में बड़ी भूमिका निभाई। कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं से शुरुआत काफ़ी रोचक हुई हमें पता ही नहीं चला कि क्या हो रहा है हमने पावर प्ले में 15 से 20 रन ज्यादा दे दिए।”
साई सुदर्शन ने भी दी बड़ी प्रतिक्रिया
विजय शंकर और डेविड मिलर के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने वाले साईं सुदर्शन ने कहा कि,
‘मैं पहली बार इस मंच पर हूं और थोड़ा नर्वस हूं. मैं थोड़ा दबाव में था और गेंद भी नीचे रह रही थी. मैं मैच को आखिर तक ले जाना चाहता था.’
ALSO READ: IPL 2023 Orange-Purple Cap: ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकला ये भारतीय खिलाड़ी, विदेशी रह गये बहुत पीछे, देखें पर्पल कैप की लिस्ट