इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां (IPL 2023) सीजन काफी शानदार अंदाज में दिखाई दे रहा है। जहां इस टूर्नामेंट में सभी टीमें जीतने के लिए जी जान लगा रही है, तो वहीं इस टूर्नामेंट के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है।
दरअसल भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस मुकाबले को अपने तीन बेहतरीन खिलाड़ियों के बिना ही खेलने वाली है। आखिर कौन हैं यह तीन खिलाड़ी जो इस बड़े टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं हैं, आइए जानते हैं।
ऋषभ पंत
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल के शुरू होने से ठीक 1 दिन पहले कार एक्सीडेंट में चोटिल हो गए थे। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत ऐसे चोटिल हुए कि वह लंबे समय तक मैदान से बाहर हो गए।
वहीं पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे, यह मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा। इस खिलाड़ी का टीम में ना होना भारतीय टीम के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। बता दें कि बुमराह क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट के शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन वह कई महीनों से अपनी बैग की चोट की वजह से परेशान है।
जसप्रीत बुमराह इससे पहले एशिया कप 2022 टी20 वर्ल्ड कप 2022 और बॉर्डर गावस्कर सीरीज में नहीं खेल पाए, अब ये खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं दिखाई देगा।
श्रेयस अय्यर
इंडिया के स्टार बल्लेबाज आइए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं। मंगलवार को आई खबर के मुताबिक ही खिलाड़ी अपनी कमर की चोट से परेशान है। अब यह खिलाड़ी आईपीएल 2023 ,वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुके हैं। उनको बैक में इंजरी हैं जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करवानी पड़ेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल होने की वजह से वह अपना पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे दूसरे टेस्ट में वापसी की लेकिन वह बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनकी चोट ज्यादा गंभीर हो गई।
ALSO READ:IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने कर दिया ऐलान, जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेगा 21 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज