नागपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर अभी थमा नहीं है। अब मंगलवार को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कस दिया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल के अपमान करने से सावरकर छोटे नहीं हो जाएंगे।
राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर है। बीजेपी महाराष्ट्र के हर जिले में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में शामिल हुए। गडकरी ने कहा कि राहुल ने सावरकर का संदेश हर घर तक पहुंचने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई और सावरकर को हर घर तक पहुंचाने के लिए हमें राहुल गांधी का धन्यवाद देना चाहिए। राहुल गांधी को यह काम करते रहना चाहिए।’ कांग्रेस नेता के बयान के बाद नागपुर में वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाली जा रही है।
इस दौरान गडकरी ने भी राहुल से माफी की मांग की। वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राहुल ने अपनी दादी इंदिरा गांधी, दादा फिरोज गांधी ने जो सावरकर के बारे में कहा है, उसे नहीं पढ़ा। उन्होंने कहा, ‘वह सावरकर ही थे, जो यह दिखा गए कि हिन्दुत्व जीने का तरीका है। उन्होंने जातिवाद की बेड़ियों को तोड़ा।’
शरद पवार ने संभाली बात!
खबरें आई कि ठाकरे की नाराजगी के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने मामले को संभाला था। कहा जा रहा था कि उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस से बात की थी और सावरकर के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद कांग्रेस ने सावरकर पर बयानबाजी कम करने का फैसला किया था। हालांकि, इसके बाद भी कई नेता टिप्पणियां करते नजर आए।
The post ‘हम राहुल गांधी के आभारी हैं……’, सावरकर गौरव यात्रा में बोले नितिन गडकरी first appeared on Common Pick.