इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) के बीच इस साल जून के महीने में ऐतिहासिक एशेज सीरीज खेली जाएगी। इस ऐतिहासिक सीरीज की मेजबानी इस बार इंग्लैंड कर रहा है, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है, वहीं इस बार एशेज में विराट कोहली के कट्टर दुश्मन और एक भारतीय की किस्मत खुल गई है। दरअसल कोहली (Virat Kohli) के इस दुश्मन का चयन एशेज सीरीज (Ashes Series) के लिए हुआ है कौन है यह आइए बताते हैं।
विराट कोहली के इस दुश्मन की चमकी किस्मत
दरअसल आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल में खेले भारतीय टीम मैदान जून-जुलाई में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज में अंपायरिंग करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
इंदौर के 39 साल के नितिन तीसरे और चौथे टेस्ट में मैदान पर अंपायरिंग करेंगे। बता दें कि बीसीसीआई एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि वह एशेज सीरीज में अंपायरिंग करते हुए दिखाई देंगे।
अभी तक की है 18 मैचों में अंपायरिंग
नितिन मेनन के करियर को देखा जाए तो उन्होंने अभी तक 18 टेस्ट और 42 वनडे और 40 टी-20 मैचों की अंपायरिंग की है, इस समय नितिन आईपीएल के 16 सीजन में अंपायरिंग की बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं एशेज सीरीज के साथ आईसीसी भी कोरोना का लिए पहले वाले नियमों को वापस ला सकती है। जिसमें मैदानी अंपायर की भूमिका में दोनों विदेशी एंपायर देखने को मिल सकते हैं।
ALSO READ: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान दो नए खिलाड़ियों को मिला मौका, ये दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर