डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल के 16वें सीजन में बड़ी ही शानदार शुरूआत की है। टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले है और दोनों ही मुकाबलों में टीम ने शानदार जीत दर्ज की है। लेकिन टीम को पहले मैच में तगड़ा झटका लगा था। टीम के प्रमुख खिलाड़ी केन विलियमसन चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर हो गए है। जिनकी जगह टीम में एक धाकड़ आलराउंडर को शामिल किया गया है।
केन विलियमसन की जगह दासुन शनका को किया शामिल
गुजरात टाइटन्स की टीम ने इस सीजन के लिए केन विलियमसन की जगह श्रीलंका के कप्तान दासुन शनका को टीम में शामिल किया है। वह पहली बार आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे। शनका इस साल आॅक्शन में अनसोल्ड चले गए थे। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
वही आपको बता दें कि दासुन शनका श्रीलंका टी20 टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 141.94 के स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं। वहीं, शनाका ने 8.8 के इकॉनमी रेट से 59 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ तीन टी20 मैचों के दौरान 187.87 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे।
पहले मैच में चोटिल हुए थे केन विलियमसन
आपको बता दें कि केन विलियमसन अहमदाबाद में चेन्नई के खिलाफ मैच खेले थे। वें पहली पारी में सीमा रेखा के पास में फील्डिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्होंने शमी की एक गेंद को सीमा पार जाना से रोकने की कोशिश की। उस दौरान वें गंभीर रूप से चोटिल हो गए। जिसके कारण उन्हें तुरंत मैदान के बाहर ले जाया गया। इसके कुछ समय बाद गुजरात टाइटन्स ने अपडेट दी कि वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
वही आपको बता दें कि मंगलवार को विलियमसन अपने देश लौट चुके हैं, जहां वह अपना इलाज कराएंगे। वह इन दिनों बैसाखी के सहारे चल रहे हैं। विलियमसन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“मैं गुजरात टाइटंस को बाकी सीजन के लिए शुभकामना देता हूं। काश मैं आपके साथ खेल पाता लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मैं प्रशंसकों को भी उनके प्यार और सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं। उम्मीद है कि जल्दी ठीव जाऊंगा।”
ALSO READ:जीत के बाद बावजूद इस खिलाड़ी पर भड़के महेंद्र सिंह धोनी, कहा- ‘ऐसी गेंदबाजी होगी तो उन्हें दूसरे कप्तान के अंडर खेलना होगा’