आज लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें चेपाॅक स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए माही की सीएसके ने गायकवाड़ के अर्धशतक की मदद से 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था. इसके जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स सिर्फ 205 रन बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. आइए इस लेख में पढ़ते कि हार के बाद केएल राहुल ने क्या कहा है.
केएल राहुल ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार
पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि,
‘टॉस जीतकर शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले कुछ ओवरों में पिच थोड़ा चिपचिपा था और थोड़ी गति थी, लेकिन हमने सही क्षेत्रों में गेंदबाजी नहीं की. जब आपके पास विपक्षी टीम में अच्छे बल्लेबाज होते हैं तो वे बेहतर खेलेंगे ही. हमारे लिए कुछ सीखने को मिला लेकिन जिस तरह से रुतु और कॉनवे ने खेला वह शानदार था.
यह सीखने में समय लगता है कि सतह पर कितनी लेंथ पर गेंदबाजी करनी है, लेकिन छह ओवर में 70 के आसपास जाना आदर्श नहीं है. हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हमने छोटी गति का फायदा नहीं उठाया. काइल (मेयर) अच्छी फॉर्म से आ रहा है, उसने वेस्ट इंडीज के शानदार प्रदर्शन किया है उसी फॉर्म और इरादे के साथ यहां आया है. यह देखकर अच्छा लगा कि उसने इस मौके का फायदा उठाया.’
केएल राहुल ने किया रवि बिश्नोई का तारीफ
राहुल ने आगे कहा कि,
‘बिश्नोई उनमें से हैं जिनके साथ मैंने कुछ समय खेला है, जब चीजें ठीक नहीं चल रही होती हैं तो वह विकेट लेते हैं, अलग-अलग लोगों को हाथ ऊपर करते हुए देखकर अच्छा लगा. टॉस का फैसला नहीं बदलेंगे, हम इसलिए नहीं जीते क्योंकि हमने छोटे पलों को भुनाया नहीं. हमने अच्छी शुरुआत की लेकिन दबाव नहीं बना सके. अक्सर हम 4-5 लोगों को बाउंड्री रोप पर पकड़े हुए नहीं पाएंगे, उन्हें आगे जाने की जरूरत थी और वे अगली बार ओवर करेंगे. हम इसे टी20 क्रिकेट में लेंगे, आज खेल हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम इसी तरह खेलते रहना चाहते हैं.’
ALSO READ:चेन्नई और लखनऊ टीम के बीच मैच में लगा बड़ा झटका! केन विलियमसन के बाद अब इस टीम का खिलाड़ी पूरे IPL से हुआ बाहर