रविवार को आईपीएल के 16वें सीजन में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से पटखनी दी। यह राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 मैचों में 17वीं जीत रही। इस मैच में रनों की जमकर बरसात हुई। साथ ही इस मैच में कुछ अनोखे रिकार्ड्स भी बने। जिन्होंने इस मैच को और खास बना दिया। आईये नजर डालते हैं इस मैच में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स पर।
डेब्यू पर ही मिला पहला विकेट
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के इस मैच में कई खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।जिसमें कैमरून ग्रीन और रीस टाॅप्ली जैसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भी पदार्पण किया। इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू पर अपना पहला पहला विकेट भी हासिल किया। इन दोनों के अलावा इस मैच मे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अरशद खान ने भी डेब्यू किया। जिन्होंने पहले मैच में ही फाफ डू प्लेसिस जैसे बड़े बल्लेबाज का पहला विकेट हासिल किया।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से तिलक वर्मा ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। यह उनका आईपीएल में तीसरी अर्धशतक रहा। वही आरसीबी की ओर से फाफ डू प्लेसिस और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। फाफ डू प्लेसिस 74 रनों की पारी खेलते हुए 26वां अर्धशतक लगाया। वही विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेलते हुए आईपीएल करियर का 44वां अर्धशतक लगाया। इन दोनों पारी की बदौलत ही बेंगलुरु ने एक आसान जीत दर्ज की।
कुछ अन्य खास रिकार्ड्स
1.टी20 क्रिकेट में 200 या उससे अधिक कैच लेने वाले विकेटकीपर:
207 – क्विंटन डी कॉक
203 – एमएस धोनी
200 – दिनेश कार्तिक
2. नंबर 5 या नीचे से एमआई के लिए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर:
91 (34) – हार्दिक पांड्या बनाम केकेआर, कोलकाता, 2019
87*(34) – कीरोन पोलार्ड बनाम सीएसके, दिल्ली, 2021
84* (46) – तिलक वर्मा बनाम आरसीबी, बैंगलोर, आज
3.आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर:
60 – डेविड वार्नर
50 – विराट कोहली
49 – शिखर धवन
43 – एबी डिविलियर्स
41 – रोहित शर्मा
4. फाफ डू प्लेसिस ने आज अपने आईपीएल करियर का 26वां अर्धशतक जड़ा है.
5. तिलक वर्मा ने टी20 फॉर्मेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.
6 . विराट कोहली ने आईपीएल में 44वीं बार 50 रनों का आकड़ा पार किया है.
7 . अरशद खान ने अपने डेब्यू मुकाबले में ही पहला आईपीएल विकेट हासिल कर लिया.
8. कैमरून ग्रीन ने भी आईपीएल में आज अपने डेब्यू मैच में ही विकेटो का खाता खोल दिया है.
9 . आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर:
.10 IPL में MI के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप:
155* – एडम गिलक्रिस्ट और वीवीएस लक्ष्मण (डेक्कन चार्जर्स), डीवाई पाटिल, 2008
151* – डेविड वार्नर और रिद्धिमान साहा (SRH), शारजाह 2020
151 महेला जयवर्धने और वीरेंद्र सहवाग (दिल्ली कैपिटल्स), दिल्ली, 2013
148 – विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी), बैंगलोर, आज
ALSO READ:जिसे टीम इंडिया ने ठुकराया उसने IPL में मचाया कहर, राजस्थान रॉयल्स के लिए घातक प्रदर्शन कर सनराइजर्स हैदराबाद का किया नेस्तानाबुत