IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट में अब तक सभी टीमों ने अपने एक एक मैच खेल भी लिए है। अब तक टूर्नामेंट में कुछ बल्लेबाजों ने बड़ी ही शानदार बल्लेबाजी की। जिन्होंने टूर्नामेंट के शुरूआत में ही ऑरेंज कैप के लिए अपना दावा ठोका दिया। इसी बीच के पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने इस सीजन के लिए आंरेज कैप तीन खिलाड़ियों के नाम बताए है। जो टूर्नामेंट में आंरेज कैप जीत सकते हैं।
गायकवाड़ को बताया सबसे मजबूत दावेदार
आईपीएल के टीवी ब्रॉडकास्टार स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़ को रखा। गायकवाड़ ने 92 रनों की धमाकेदार पारी के साथ आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज किया था। बता दें, लेख ये युवा खिलाड़ी इससे पहले आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीत चुका है।
सहवाग की इस लिस्ट में दूसरा नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल का है। राहुल आईपीएल में लगातार रन बनाते हैं और पिछले 5 सीजन से वह लगातार 500 से अधिक रन बनाते हुए आ रहे हैं। केएल राहुल ने 2020 में सबसे पहली बार ऑरेंज कैप जीती थी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा भी रेस में
सहवाग ने इस सूची में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का भी नाम बताया। उनका मानना है कि इस सीजन इन दोनों सीनियर भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला जमकर बोलेगा। यह दोनों खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए हाईएस्ट रन स्कोरर होगें।
वही आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2016 आईपीएल में 973 रनों के साथ ऑरेंज कैप जीते थी। वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। वहीं रोहित शर्मा अभी तक इस सूची में अपना एक बार भी अपना नाम दर्ज नहीं कर पाए हैं। हालांकि वें टूर्नामेंट के ऑल टाइम रन स्कोरर में शामिल है।
ALSO READ:विराट कोहली के RCB से मिली बम्पर हार के बाद रोहित शर्मा का फूटा गुस्सा, कहा- ‘हम जसप्रीत बुमराह के बिना….’