आईपीएल में सोमवार को आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीमें आमने-सामने हुई। जहां रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम को रनों से पटखनी दी। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए थे। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी।
रितुराज ने फिर खेली तूफानी पारी
मैच में लखनऊ सुपर जांएट्स की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रितुराज गायकवाड़ और डेवोन काॅनवे ने बड़ी ही तूफानी बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में 80 से ज्यादा रन जोड़ दिए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की। इसके बाद रितुराज 57 रन और काॅनवे 47 रन बनाकर आउट हो गए।
पांचवे मैच में बना कुल 16 रिकार्ड्स, धोनी रचा इतिहास
1. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम ने अब तक आपस में 1-1 मुकाबले खेले हैं. जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 मैच अपने नाम किया है.
2. आईपीएल में सीएसके के लिए उच्चतम पावरप्ले स्कोर:
100/2 बनाम पीबीकेएस, मुंबई, 2014
90/0 बनाम एमआई, मुंबई, 2015
79/0 बनाम एलएसजी, चेन्नई, आज
75/1 बनाम केकेआर, चेन्नई, 2018
साथ ही 2018 में सीएसके के 75/1 बनाम केकेआर को पार करते हुए चेपॉक में एक आईपीएल खेल में उच्चतम पीपी कुल
3. आईपीएल में सीएसके की सलामी जोड़ी द्वारा सर्वाधिक शतकीय साझेदारी:
3* – ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे
2 – मुरली विजय और माइकल हसी
2 – ब्रेंडन मैकुलम और ड्वेन स्मिथ
2 – फाफ डु प्लेसिस और शेन वॉटसन
2 – फाफ डु प्लेसिस और ऋतुराज गायकवाड़
4. एक गेंदबाज द्वारा बिना आउट हुए सर्वाधिक रन (आईपीएल)
दीपक चाहर की गेंद पर 127 केएल राहुल
लसिथ मलिंगा की गेंद पर एबी डिविलियर्स ने 124 रन बनाए
113 मोहम्मद शमी की गेंद पर शिखर धवन
आर अश्विन की गेंद पर 106 सूर्यकुमार यादव
5. काइल मेयर्स ने आज अपने आईपीएल करियर का दूसरा अर्धशतक जड़ा है. ये दोनों ही उन्होंने अपने पहले 2 मैचो में जड़े हैं.
6. दोनों टीमों द्वारा संयुक्त रूप से पावरप्ले में बनाए गए सर्वाधिक रन
170 रन पीबीकेएस (70/0) बनाम सीएसके (100/2) मुंबई डब्ल्यूएस 2014
159 रन सीएसके (79/0) बनाम एलएसजी (80/1) चेन्नई 2023 *
153 रन MI (83/1) बनाम SRH (70/1) अबू धाबी 2021
अबू धाबी 2021 में आरआर द्वारा 81/1 के बाद दूसरा उच्चतम पावरप्ले बनाम सीएसके
7. काइल मेयर्स ने लखनऊ सुपरजांयट्स के लिए सबसे तेज 21 गेंदो में अर्धशतक जड़ा है.
8. ऋतुराज गायकवाड़ ने आज अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा है.
9. पिछले साल पुणे में केकेआर के खिलाफ 66/1 को पार करते हुए लखनऊ सुपरजांयट्स के लिए उच्चतम पावरप्ले टोटल आज बना है.
10. ऋतुराज गायकवाड़ ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ा है.
11. मोईन अली ने आज 4 ओवरों में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. ये उनका आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.
12. मार्कस स्टोइनिस ने आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.
13. महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं.
14. आवेश खान ने आज आईपीएल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.
15. क्रुनाल पांड्या ने आज आईपीएल में अपना 100वां मुकाबला खेला है.
16. अंबाती रायुडु ने आज आईपीएल में 350 चौके पूरे कर लिए हैं.
लखनऊ ने दिया करारा जबाव
वही जबाव में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने भी आक्रमक शुरुआत की। लखनऊ की ओर से पिछले मैच में अर्धशतक लगानै वाले काईल मेयस ने इस मैच में शानदार अर्धशतक लगाया और 22 गेंदों पर 8 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 53 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान के एल राहुल ने भी 18 गेदों पर 22 रन बनाए।
ALSO READ:IPL POINTS TABLE: 5वें मैच के बाद आईपीएल का बदला पॉइंट्स टेबल, इन 5 टीमों का है बुरा हाल, जानिए टॉप पर किन टीमों का है कब्जा