पिछले सीजन में पपल कैप जीतने वाले युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में भी शुरूआत कुछ उसी अंदाज में की। उन्होंने इस सीजन के पहले मैच में ही 4 ओवर में 17 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और अपनी टीम को 72 रनों की एक बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चहल की गेंदबाजी की सभी ने जमकर तारीफ की।
जोस बटलर और यशस्वी ने दिलाई शानदार शुरूआत
युजवेंद्र चहल ने मैच के बाद अपनी गेंदबाजी और टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा कि जिस तरह से हमने मैच में बल्लेबाजी से शुरुआत की थी। वह बहुत ही शानदार थी। शुरुआत में जिस तरह से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी कर रहे थे। वह बहुत ही अद्भूत थी। हमें पता था कि इस पिच पर 200 का स्कोर हमारे लिए काफी होगा। जो अंत में सही भी साबित हुआ।
चहल ने इस मैच में शानदार 4 विकेट हासिल किए। जिसमें हैरी ब्रूक मयंक अग्रवाल जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट शामिल थे। जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मेरा प्लान साफ था कि मुझे थोडी तेजी से गेंद फेंकनी है एवं गेंद को स्टंम्प के बीच रखना है। यही मेरी ताकत और मैं यही करने की कोशिश कर रहा था और जिसमें काफी हद तक मैं सफल भी रहा।
मैं जब विकेट लूँगा तब मैं बड़ा जश्न मनाऊंगा
निश्चित रूप से वह शुरुआत जो हम चाहते थे। जिस तरह से जोस और जायसवाल ने बल्लेबाजी की, हमें पता था कि एक बड़ा स्कोर बनाना हमेशा मुश्किल होगा। योजना स्टंप से स्टंप डालने की थी, इसे उछालना मेरी ताकत है। मैं इस बात से ज्यादा परेशान नहीं हूं कि मैं किसे गेंदबाजी कर रहा हूं। निश्चित रूप से आप एक बड़ा जश्न देखेंगे जब मैं पांच विकेट हासिल करूंगा।
ब्रूक और मयंक अग्रवाल जैसे बल्लेबाजों को किया आउट
वही आपको बता दें चहल ने हैदराबाद में अपनी गेंदों से आग उगल दी। उन्होंने मैच में सबसे पहले मयंक अग्रवाल को 27 रन के स्कोर पर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी की और फिर इश मैच में हैदराबाद की ओर से डेब्यू करने वाले हैरी ब्रूक को 16 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। यह गेंद बड़ी ही शानदार रही।
चहल दो विकेट लेने के बाद भी नहीं थमे। उन्होंने अंत में आदिल राशिद को 18 रनों के स्कोर पर अपनी स्पिन में फंसाकर कप्तान संजू सैमसन के हाथों स्टंम्प आउट कराया। इसके बाद अंत में भुवनेश्वर कुमार को 6 रन बनाकर क्लीन बोल्ड कर दिया और सीजन का पहला 4 विकेट हाॅल हासिल किया। चहल अपने इस प्रदर्शन को आगै भी जारी रखना चाहेंगे।
ALSO READ:IPL 2023: धोनी को मात देने के लिए गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, प्लेइंग 11 में इस विस्फोटक खिलाड़ी की एंट्री, ऐसी होगी सम्भावित एकादश