आईपीएल 2023 का पांचवा मुकाबला रविवार यानी कि 2 अप्रैल को खेला जाएगा। यह मुकाबला दूसरे का पहला मुकाबला है। शाम 3:30 बजे से आईपीएल 2022 की उपविजेता रही राजस्थान और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जाएगा। राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ सीजन को शुरू करना चाहिए तो ऐसे में क्या होगी संजू सैमसंग की कप्तानी वाली राजस्थान टीम की प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।
यह दो खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत
राजस्थान के सबसे पारी की शुरुआत करने के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले जोस बटलर और उनके साथ दाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल करेंगे। बता दें कि यशस्वी का होम सीजन काफी अच्छा रहा है, तो वहीं बटलर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऐसे में बदलाव जायसवाल की अटैकिंग और दाएं हाथ की ओपन जोड़ी राजस्थान के अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद करेगी।
संजू सैमसन संभालेंगे मिडल ऑर्डर
सलामी जोड़ी के बाद मध्यक्रम टीम के एक बहुत बड़ी मजबूत कड़ी होता है। ऐसे में राजस्थान का मिनी लोडर बेहद मजबूत और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त कर सकते हैं वहीं चौथे नंबर पर टीम के कप्तान संजू सैमसन पांचवें नंबर पर रियान पराग छटवें नंबर पर शिमरोन हेटमायर और सातवें नंबर पर जेसन होल्डर संभालेंगे।
यह खिलाड़ी संभालेंगे गेंदबाज़ी की कमान
राजस्थान रॉयल्स के पास गेंदबाजी में काफी अच्छे विकल्प मौजूद हैं। उनके पास अश्विन चहल जैसे बेहतरीन स्पिनर खिलाड़ी है तो वही संदीप शर्मा मैकॉए और बोल्ट जैसे शानदार तेज गेंदबाज दिखाई देंगे।
राजस्थान के संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पड्डीकल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट।
Read More : आईपीएल 2023 के अंत के साथ ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, 2008 से ही मचा रहे धमाल