लखनऊ के इकाना में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के डेविड वॉर्नर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 193 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 143 रन बना सकी और मैच 50 रन से हार गई. मैच में 5 विकेट लेने वाले मार्क वुड को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
क्या कहा मार्क वुड ने
मार्क वुड मैन ऑफ द मैच लेते हुए कहा कि,
पिछली बार मैं सीएसके के लिए खेला था, लेकिन वहां खेलना काफी अच्छा नहीं रहा. लेकिन मैं इस मैच में प्रभाव छोड़ना चाहता था. लैंडिंग क्षेत्र थोड़ा मुद्दा था, लेकिन मैं अपनी लय से खुश हूं क्योंकि मैं विकेट लेने में सफल रहा. आप घास पर ओस देख सकते थे और इसने मुझे प्रभावित किया. मैं सबसे अच्छे समय में भी गिर जाता हूं. हमने यहां प्रशिक्षण लिया है, इसलिए हमें पता था कि ओस एक कारक होगी.
केएल ने मेरे लिए चीजें सरल रखने की कोशिश की और मोर्ने के साथ योजना ने मेरी मदद की. मैं अपने स्ट्राइड्स को छोटा रखने की कोशिश कर रहा था (गीले आउटफील्ड के कारण). अभ्यास मैचों के दौरान यहां पहले भी प्रशिक्षण लिया, लेकिन तीव्रता अलग थी, उतनी नहीं जितनी आज रात थी. फिसलने को लेकर थोड़ा चिंतित था लेकिन अगली बार मैं इसे दूर करने की कोशिश करूंगा.’
ऐसी रही लखनऊ सुपरजायंट्स की गेंदबाजी
लखनऊ सुपरजायंट्स के तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी मार्क वुड ने की. मार्क वुड ने 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किया. इसके अलावा आवेश खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट लिया. कुल मिलाकर लखनऊ सुपरजायंट्स की गेंदबाजी यूनिट ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
ALSO READ:LSG vs DC: ‘इस पिच पर कर सकता था अच्छी गेंदबाजी लेकिन कप्तान ने नही दिया मौका’, जीत के बावजूद केएल राहुल पर भड़के मार्कस स्टोइनिस