रविवार को आईपीएल (IPL 2023) मे दूसरा डबल हेडर मुकाबले होगें। जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) की टीमें आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में सभी की निगाहें पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) पर होगी।
टीम अब तक एक बार भी आईपीएल (IPL) का पहला मैच नहीं जीत पायी है, इसलिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस अपनी संतुलित प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी।
टाॅप ऑर्डर
मुंबई इंडियंस के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके साथ ईशान किशन ओपनिंग में दिखाई दे सकते हैं। जो पिछले दो सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। वही नंबर 3 पर टीम के इस साल खरीदे दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी कैमरून ग्रीन खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
मध्य क्रम
मुंबई इंडियंस के मध्य क्रम का दारोमदार पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर होगा। वें टीम की सबसे मजबूत कड़ी होगें।
उनके अलावा मध्यक्रम में तिलक वर्मा और टिम डेविड भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस मैच में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
गेंदबाजी क्रम
अगर हम गेंदबाजी क्रम की बात करें तो गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोफ्रा अर्चार के कंधो पर होगी। टीम के लिए गेंदबाजी में जेसन बेहरनडॉर्फ़ भी खेलते हुए नजर आएंगे। उनके अलावा टीम में स्पिनर के तौर पर कुमार कार्तिकेय खेलते हुए नजर आएंगे।
इम्पैक्ट प्लेयर
मुंबई इंडियंस की इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रितिक शौकीन, शम्स मुलानी और रमनदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों को कर सकती है, जो टीम के लिए किसी भी परस्थितियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ़्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ़, रमनदीप सिंह और कुमार कार्तिकेय
ALSO READ: हार्दिक पांड्या ने Team India के इस खिलाड़ी को बता दिया अगला स्टार, कहा वो जल्द टीम में वापसी करेगा और महान खिलाड़ी बनेगा