आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन की शुरुआत हो गई। टूर्नामेंट में सभी टीमों ने मैच भी खेलना शुरू कर दिए, लेकिन अब भी कई टीमों के कुछ अहम खिलाड़ी अब तक टूर्नामेंट में अपनी फ्रेंचाइजियों के साथ नहीं जुड पाए हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ जिनके दो अहम खिलाड़ी अब टीम से नहीं जुड़ पाए हैं।
लिटन दास और शाकिब अल हसन नहीं जुड़ पाए
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम के साथ अब तक बांग्लादेश के दो खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और लिटन दास (Litton Das) अब तक नहीं जुड़ पाए हैं। वें इस समय बांग्लादेश की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। जो इस समय आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में खेल रही है।
आपको बता दें कि एकदिवसीय और टी20 सीरीज़ समाप्त हो चुकी है जबकि बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच का आगाज 4 अप्रैल से होना है। यानी कम से कम 8 अप्रैल तक शाकिब और लिटन दास बांग्लादेश में ही रहेंगे और उसके बाद ही वह इस लीग में हिस्सा लेने पहुंच पाएंगे।
माना जा रहा था कि शाकिब और लिटन दास को टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया जाएगा और वह पहले मैच से ही केकेआर के लिए उपलब्ध रहेंगे।
धमाकेदार फॉर्म में हैं दोनों खिलाड़ी
इस समय बांग्लादेश के यह दोनों खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है। हाल ही में एकदिवसीय सीरीज के दौरान शाकिब अल हसन टीम के लिए बल्ले से कई महत्वपूर्ण रन बनाए थे और टीम को सीरीज़ में जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
लिटन दास भी इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाया था। वें अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि केकेआर की टीम उम्मीद कर रही है कि वें जल्दी से जल्दी टीम के साथ जुड़ जाए।
ALSO READ: IPL 2023: पहले टीम इंडिया और अब आईपीएल, खत्म हो गया केएल राहुल के ‘बॉस’ का क्रिकेट करियर!