शानिवार को आईपीएल के पहले डबल हेडर में दूसरा मुकाबला उत्तर भारत की दो टीमें दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs DC) के बीच खेला गया। जहां दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को पहले मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की इस मुकाबले में कई सारी कमियां देखने को मिली। जिनका जिक्र टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने मैच के बाद किया।
डेविड वॉर्नर ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार
डेविड वॉर्नर पहली हार मिलने के बाद अपनी टीम की गलतियों का जिक्र करते हुए कहा कि
“हमने मैच की शुरुआत अच्छी की थी। खासतौर पर पावरप्ले में टीम के गेंदबाजों ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन मैच में काइल मेयर्स का कैच छूटने के बाद मोमेंटम बदल गया। इसके बाद सबकुछ बदल गया। लखनऊ की टीम ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी की।”
वहीं इस मैच में लखनऊ सुपर जायंटस की ओर से पांच विकेट लेने वाले मार्क वुड की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि
“वुड बहुत ही शानदार थे। उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से हमको मैच से बाहर कर दिया। उन्होंने आज के मुकाबले में अपनी गेंदबाजी का असली हुनर दिखाया और टीम को मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
दिल्ली में वापसी के लिए उत्साहित डेविड वॉर्नर
इसके अलावा डेविड वॉर्नर ने पिच को भी चैलेजिंग बताते हुए कहा कि पिच ने दोनों ही पारियों में अलग-अलग तरह से व्यवहार किया। जिसके कारण हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा, हालांकि उन्होंने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। जिस तरह उन्होेंने शुरुआत में गेंदबाजी की।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स को अगला मुकाबला 4 अप्रैल को अपने घर यानि दिल्ली में खेलना है। जिसको लेकर डेविड वॉर्नर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि
“हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने दिल्ली वापस जा रहे हैं। हमें वहां के विकेट का आंकलन है। पिछली बार मैं 2010-11 में दिल्ली में खेलता था, तब यह धीमा विकेट था। लेकिन अब ऐसा लगता है कि अब वहां थोड़ी हरी घास है और देर रात में ओस आ रही है।”
ALSO READ: IPL 2023, LSG vs DC: 73 रनों की पारी खेलने वाले मेयर्स को नजरअंदाज कर केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा श्रेय