मुरादनगर। उखलारसी में शनिवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हाइडिल विभाग के ठेकेदार की हत्या कर दी। मौके से पुलिस को चार खोखे बरामद हुए हैं। हत्यारे कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।
उखालरसी कॉलोनी निवासी नवीन भारद्वाज अपनी पत्नी ममता व पुत्र शुभ के साथ रहते है। वह बिजली विभाग में ठेकेदारी करते है। दो दिन पूर्व उनकी पत्नी अपने पुत्र के साथ मायके चली गई थी। शनिवार रात को आठ बजे नवीन भारद्वाज घर पर अकेले थे। इसी बीच उनके घर के बाहर बाइक आकर रुकी। बाइक से उतरकर दो युवक नवीन भारद्वाज के घर के अंदर आ गए। बदमाशों ने नवीन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगते ही लहूलुहान होकर नवीन जमीन पर गिर पड़े। आवाज सुनकर मौके पर लोगों का आता देख बदमाश तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
कॉलोनी के लोगों ने नवीन भारद्वाज को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उनको गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दो गोली नवीन भारद्वाज के पेट, एक सीने व एक पैर में लगी।
वारदात की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर एसीपी निमिष पटेल और डीसीपी रवि कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए। डीसीपी का कहना है कि विभिन्न पहलुओंं पर हत्या की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। घटना का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। पुलिस की जांच में सामने आया है कि करीब छह माह पहले नवीन की बेटी ने भी आत्महत्या कर ली थी।
The post घर में घुसकर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या first appeared on Common Pick.