IPL 2023 CSK vs GT: आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन की शुरुआत शुक्रवार से हो गई है। टूर्नामेंट का पहला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स (CSK vs GT) के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टाइटन्स (GT) ने 4 गेंद रहते 5 विकेटों से जीत दर्ज कर ली।
इस मुकाबले में चेन्नई (CSK) की हार सोशल मीडिया पर फैंस ने एक खिलाड़ी जमकर क्लास ले ली और सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग की।
शिवम दुबे हुए ट्रोल
मैच में गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई (CSK) की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआत से ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। जब तक वें क्रीज पर थे।
तब तक सीएसके (CSK) का स्कोर बड़ी ही तेजी से भाग रहा था, लेकिन जब वें आउट उसके बाद स्कोर बहुत ही स्लो हो गया। इस स्कोर के स्लो का कारण टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम दुबे रहे।
शिवम दुबे 18 गेंदों में 19 रनों की धीमी पारी खेलकर वापस लौट गए। दुबे उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बना पाए। वें गुजरात टाइटन्स के हर गेंदबाज के विरुद्ध संघर्ष करते हुए नजर आए।
यही कारण रहा कि अंत में सीएसके 180 रन के टोटल तक भी नहीं पहुंच पाई। जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगी। उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया है। वहीं शिवम दूबे को इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार माना जा रहा है।
एक यूजर्स ने लिखा “क्या कर रहा है भाई शिवम दुबे, इससे अच्छा तो रिटायर्ड हर्ट हो जाता, क्या स्वार्थी इंसान है यार” वहीं दूसरे ने लिखा कि “ये तो ऐसे बल्लेबाजी कर रहा है, जैसे इसका पैर तो रावण भी नहीं हिला सकता” वहीं तीसरे यूजर ने लिखा “इसे अब और नहीं झेल सकते धोनी भाई, निकालो इसे बाहर”
गुजरात ने जीता मैच
मैच में चेन्नई (CSK) ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 92 रन बनाए ।उनके अलावा मोईन अली ने 23 रन बनाए। वहीं अंत में एक छक्का और चौके की मदद से 13 रन बनाए और टीम का स्कोर 178 तक पहुंचाया।
जबाव में गुजरात की टीम ने 4 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से अंत में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने तूफानी बल्लेबाजी की।
टीम की ओर से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। मैच में गेंद से 2 विकेट लेने वाले और बल्ले से 12 रन बनाने वाले को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
ALSO READ: IPL 2023: पहले टीम इंडिया और अब आईपीएल, खत्म हो गया केएल राहुल के ‘बॉस’ का क्रिकेट करियर!