आज राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का कौ चौथा मैच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बनाया जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद सिर्फ 131 रन बना सकी और मैच 72 रन से हार गई.
राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था 203 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही. दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली. जहां एक तरफ जाॅस बटलर ने 22 गेंदो में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली तो वही दूसरी तरफ यशस्वी जायसवाल ने भी 54 रन बनाया. कप्तान संजू सैमसन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली जिससे स्कोर और तेजी के साथ आगे बढ़ा. सैमसन ने 55 रनों की पारी खेली जिससे राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 200 के पार पहुंचा.
सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी टीम नटराजन ने किया. नटराजन ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. इसके अलावा फजल फारूकी को भी 2 विकेट मिला.
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चहल ने किया जबरदस्त प्रदर्शन, SRH बना सकी 131 रन
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट का शिकार बन गए. मयंक अग्रवाल ने जरूर 27 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बाद सभी खिलाड़ी एक के बाद आउट होकर पवेलियन लौटने लगे. जहां एक तरफ राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए वही दूसरी तरफ युवा सेंसेशन हैरी ब्रुक 13 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बन गए.
बता दें युजवेंद्र चहल आज कल टीम इंडिया में ज्यादा मौका नहीं मिल रहा मुख्य स्पिनर के तौर पर जहाँ कुलदीप यादव ने टीम में जगह जमा ली है.
हरफनमौला खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर 1 तो ग्लेन फिलिप्स 8 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरफ से सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 131 रन बना सकी और मैच 72 रन से हार गई. राजस्थान रॉयल्स के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए.
ALSO READ:RR vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ इस प्लेइंग-XI के साथ उतरेंगे संजू सैमसन, SRH की शामत आनी तय