आईपीएल के 16 वे सीजन के पहले मुकाबले में चार बार के चैंपियन रह चुकी चेन्नई के खिलाफ शानदार जीत का आगाज करने वाली गत वर्ष की विजेता गुजरात की टीम के लिए रविवार को एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात में पहला मैच जरूर जीत लिया हो लेकिन अब टीम को एक ऐसा बड़ा झटका लगा है जो पूरे सीजन गुजरात की टीम को सताएगा जलसा टीम का एक स्टार खिलाड़ी पूरी सीजन के लिए बाहर हो गया है। इसकी जानकारी खुद टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।
Read More : IPL 2023: पहले टीम इंडिया और अब आईपीएल, खत्म हो गया केएल राहुल के ‘बॉस’ का क्रिकेट करियर!
आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हुआ यह स्टार खिलाड़ी
आईपीएल का आगाज 31 मार्च को शानदार ओपनिंग सेरिमनी के साथ हुआ था। इसके बाद सीजन के पहले मुकाबले में गुजरात और चेन्नई के बीच शानदार भिड़ंत देखने को मिली जिसे गुजरात में 5 विकेट से अपने नाम किया। इसी मैच के दौरान टीम को एक बड़ा झटका उस समय लगा जब अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। अब खबर आ रही है कि वह आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं हालांकि घुटने की चोट की वजह से न्यूजीलैंड टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
गुजरात की टीम ने भी कर दी बात की पुष्टि
घुटने के कारण न्यूजीलैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुजरात की टीम ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है फ्रेंचाइजी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “हमें घोषणा करते हुए खेद है कि विलियमसन को सीएसके के खिलाफ सीजन के ओपनर में चोटिल होने के बाद आईपीएल 2023 से बाहर होना पड़ा है। हम अपने टाइटन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उसकी शीघ्र वापसी की भी आशा करते हैं। “
फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे खिलाड़ी
बता दें कि आई पी एल 2023 के मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सीएसके के खिलाफ मुकाबले के 13 ओवर के दौरान खिलाड़ी ऋतुराज का 1 छक्का बाउंड्री लाइन पर जाने से रोक रहे थे।
लेकिन बाउंड्री लाइन के अंदर गिरने की वजह से विलियमसन चोटिल हो गए जिसके बाद वह खड़े नहीं हो पाई जिसके बाद सीडीओ ने मैदान पर उनकी जांच की लेकिन अब वह ठीक नहीं है मैच के बाद के खिलाड़ी को स्केन के लिए भेजा गया जहां इस बात की पुष्टि हो गई कि उनकी चोट को सही होने में अभी समय लगेगा।