आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में इस वक्त बहुत बड़ा बदलाव नजर आ रहा है और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मजबूती हासिल करने के बाद न्यूजीलैंड को इसमें फायदा होता दिखा और वह इस पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच चुकी है.
आपको बता दें कि इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) खेला जाना है, जिसके लिए कई टीमों ने क्वालीफाई भी कर लिया है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे चल रही है, जहां स्लो ओवर रेट के कारण श्रीलंका को एक पॉइंट गंवाना पड़ा और उसकी मुश्किलें अब बढ़ चुकी है.
World Cup 2023 से पहले ये है प्वाइंट्स टेबल का हाल
आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल के बारे में अगर चर्चा करें, तो सबसे टॉप पर 165 पॉइंट के साथ न्यूजीलैंड की टीम है, जबकि दूसरे नंबर पर 155 पॉइंट के साथ इंग्लैंड, तीसरे नंबर पर भारत है, जिसके 139 पॉइंट हैं.
इसके अलावा देखा जाए तो चौथे नंबर पर बांग्लादेश, पांचवें नंबर पर पाकिस्तान, छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, सातवें नंबर पर अफगानिस्तान, आठवें नंबर पर वेस्टइंडीज, नौवें नंबर पर श्रीलंका और दसवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है. जिसके बाद आयरलैंड, जिंबाब्वे और नीदरलैंड्स का नंबर है.
यह 7 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई
वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक यह साफ है कि साउथ अफ्रीका इस बार का वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) नहीं खेल पाएगी. वहीं न्यूजीलैंड के अलावा इंग्लैंड, इंडिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 (WorldCup 2023) के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि उसके पास केवल 78 पॉइंट है, जहां वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 (WorldCup 2023) के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी.
भारतीय सरजमीं पर होना है वर्ल्ड कप
टीम इंडिया की अगर बात करें तो उसके 21 मैचों में 140 पॉइंट है, जहां भारत ने वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में क्वालीफाई नहीं कर पाती तो भी रोहित शर्मा की टीम वर्ल्ड कप खेल सकती थी.
इसकी वजह यह है कि इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर होना है, जिसके लिहाजे से टीम इंडिया ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया.
ALSO READ: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, कहा दिल्ली नहीं ये टीम जीतेगी आईपीएल 2023