आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत हो चुकी है, जहां गुजरात और चेन्नई के बीच हुआ पहला मुकाबला गुजरात ने जीतकर इस लीग में जीत के साथ आगाज किया है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 2 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलना है जिससे पहले रोहित शर्मा को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है.
इससे पहले जब कैप्टन फोटोशूट में वह नहीं पहुंचे थे, तो काफी सवाल खड़े किए गए थे और कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया था कि इस बार मुंबई की कप्तानी रोहित शर्मा नहीं बल्कि कोई और खिलाड़ी करेगा पर अब कहीं ना कहीं यह बातें सच साबित होती नजर आ रही है.
Rohit Sharma को लेकर लिया गया यह फैसला
आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज होने के साथ-साथ आईपीएल की सबसे सफल टीम माने जाने वाली मुंबई इंडियंस के कप्तान को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि 2 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे या नहीं.
इस वक्त वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर उन्हें आराम दिया जा सकता है जहां शुरुआती कुछ मुकाबले वह मिस करने वाले हैं. अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मुंबई की टीम की कमान किसे सौंपी जाएगी.
कोच ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अपना पहला मुकाबला खेलने से पहले मुंबई इंडियंस के हेड कोच मार्क बाउचर ने कह दिया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने की बात करें तो वह कप्तान है, उम्मीद है कि वह आराम नहीं करना चाहते लेकिन जो भी परिस्थिति होगी अब उसके अनुकूल काम करेंगे.
अगर मैं कप्तान और खिलाड़ी के रूप में उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकता हूं तो यह बहुत अच्छा होगा. इसका मतलब है अगर रोहित शर्मा शुरुआती के दो मैचों के लिए आराम करना चाहते हैं तो मैं ऐसा करूंगा. इसमें किसी तरह की कोई आपत्ति होने वाली बात नहीं है.
इस सीजन करना चाहेंगे शानदार शुरुआत
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तान का फोटो शूट हुआ जिसमें रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहे. हालांकि एक रिपोर्ट में बताया गया कि अपने खराब तबीयत के कारण इस फोटोशूट में नहीं पहुंचे जहां आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस की यही रणनीति होगी कि एक शानदार तरीके से इस लीग की शुरुआत करें क्योंकि पिछला सीजन इस टीम के लिए बिल्कुल ही अच्छा नहीं रहा.
ALSO READ: LSG vs DC: क्विंटन डी काॅक की गैरमौजूदगी में ये खिलाड़ी होगा केएल राहुल का ओपनिंग पार्टनर? दिल्ली के लिए वार्नर का साथ देगा ये खिलाड़ी