IPL 2023, PBKS vs KKR: पहले ही मैच में शिखर धवन ने चली बड़ी चाल, इस खूंखार खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री, पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी पंजाब किंग्स
आईपीएल का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगा. वहीं आज आईपीएल में दो मुक़ाबले खेले जाएंगे जिसमे पहला मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पंजाब में खेला जाएगा.
पंजाब किंग्स (PBKS) को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के रूप में नया कप्तान मिला है. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि पहले मैच में पंजाब किंग्स का प्लेइंग इलेवन क्या होने वाला है.
ये हो सकता है बल्लेबाजी क्रम
सलामी बल्लेबाज के रूप में पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की चुनेगी. वहीं तीन नम्बर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे खेलेंगे. हालांकि भानुका का फाॅर्म इस बार बहुत साधारण रहा है, लेकिन वह आईपीएल में अक्सर बेहतर प्रदर्शन करते हैं.
इसके बाद इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन खेलते दिख सकते हैं. पांचवे नम्बर पर इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन खेलेंगे. छठवें नम्बर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और सातवें नम्बर पर शाहरुख खान खेलते दिख सकेंगे.
इन गेंदबाजों के हाथो में होगी पंजाब की किस्मत
गेंदबाज यूनिट की कमान अर्शदीप सिंह संभालने वाले हैं. अर्शदीप सिंह टी-20 में कमाल के गेंदबाज साबित हो रहे हैं. अर्शदीप ने विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. अर्शदीप सिंह का साथ ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस देंगे.
स्पिन अटैक की जिम्मेदारी राहुल चाहर और हरप्रीत बरार संभालेंगे. सैम करन के रूप में पंजाब किंग्स के पास एक ट्रंप कार्ड मौजूद है, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर सकता है. हाल ही में इंग्लैंड टी-20 चैंपियन सैम करन के वजह से ही बनी है.
कोलकाता के खिलाफ पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस.
ALSO READ: “लगता है इसकी रात की उतरी नहीं” टॉस के वक्त रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटन्स को कहा गुजरात जायंटस, फैंस ने बनाया मजाक