आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) आमने-सामने थी.
मैच में टाॅस को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने स्कोरबोर्ड पर 178 रन का स्कोर लगाया था. जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और आईपीएल की शुरुआत जीत के साथ की.
सीएसके ने बनाया था 178 रन
टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नही रही और सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे सिर्फ एक रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए. लेकिन दूसरी तरफ पारी की शुरुआत करने आए ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक ठोक दिया.
ऋतुराज ने 50 गेंदो में 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली. अंतिम में महेंद्र सिंह धोनी ने 7 गेंदो में एक चौके और एक छ्क्के की मदद से 14 रनों की पारी खेली, जिससे चेन्नई 170 के पार पहुंची.
गुजरात टाइटंस के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज राशिद खान रहे. खान साहब ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया. वहीं मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ को भी 2-2 विकेट मिला.
गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद पहले ही जीता मैच
179 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी रही. जहां एक तरफ ऋद्धिमान साहा ने 16 गेंदो में 25 रनों की पारी खेली तो दूसरी तरफ शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 रनों की पारी खेली. शुभमन ने 36 गेंदो में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 63 रन बनाए.
मैच के बीच में विजय शंकर ने 27 रनों की पारी खेली जिससे मैच गुजरात टाइटंस के तरफ मुड़ा. और अंत में राशिद खान ने लगातार गेंदो में छक्का और चौका जोड़कर गुजरात का मैच जीता दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से राजवर्धन हैंगरगेकर ने 3 विकेट लिया.
बेन स्टोक्स पर भड़के फैंस
चेन्नई सुपर किंग्स की हार के बाद फैंस ने इसके लिए बेन स्टोक्स को हार का जिम्मेदार माना और कहा कि चेन्नई ने उन्हें टीम में शामिल करके बड़ी गलती कर दी है.
एक यूजर्स ने कहा “16 करोड़ में खरीदा था 16 गेंद भी नहीं खेल सका” तो वहीं दूसरे ने कहा कि “अगर ऐसे ही खेलना है, तो संन्यास ले ले.”
ALSO READ: जैक कालिस ने की भविष्यवाणी, चेन्नई और मुंबई को पीछे छोड़ ये टीम बनेगी इस साल आईपीएल 2023 की विजेता