आईपीएल 2023 (IPL 2023) का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में खेला गया. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के गुजरात टाइटंस (GT) के बीच हुआ. वहीं आज आईपीएल (IPL) में दो मुक़ाबले खेले जाएंगे, जिसमे पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पंजाब में खेला जाएगा.
इस मैच को लेकर सबसे बड़ा फैंस के मन में यह होगा कि पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट किस खिलाड़ी को पारी की शुरुआत करने को भेजेगी.
कौन करेगा पारी की शुरुआत
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान शिखर धवन और युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह करेंगे. जहां एक तरफ शिखर धवन के रूप में एक अनुभवी बल्लेबाज पारी की शुरुआत में रूक के रन बनाने को देखेंगे, वहीं दूसरी तरफ प्रभसिमरन सिंह तेजी के साथ रन बनाने को देंखेगे. आइए एक नजर डालते हैं दोनों ही बल्लेबाज के कैरियर पर.
कैसा है शिखर/प्रभसिमरन का कैरियर
जहां एक तरफ शिखर धवन को इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फाॅर्मेट का अनुभव है तो वही दूसरी तरफ प्रभसिमरन का डेब्यू अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नही हुआ है.
शिखर धवन ने अपने आईपीएल कैरियर में अब तक 206 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 6243 रन बनाया है. इस दौरान गब्बर के बल्ले से 47 अर्धशतक और 2 शतक निकले है.
दूसरी तरफ प्रभसिमरन सिंह ने अब तक 6 आईपीएल मैच खेला है, जिसमें वह सिर्फ 64 रन बना पाए हैं.
ऐसा है पंजाब किंग्स का स्क्वॉड
शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, राज अंगद बावा, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, जितेश शर्मा, बलतेज सिंह ढांडा, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस , भानुका राजपक्षे, शिवम सिंह, मोहित राठी, विद्वथ कावेरप्पा, हरप्रीत भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन
ALSO READ: “लगता है इसकी रात की उतरी नहीं” टॉस के वक्त रवि शास्त्री ने गुजरात टाइटन्स को कहा गुजरात जायंटस, फैंस ने बनाया मजाक