आज लखनऊ के इकाना में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आईपीएल का तीसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के डेविड वॉर्नर ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. आइए जानते दोनों कप्तानों ने टाॅस के वक्त क्या बोला.
डेविड वॉर्नर ने ऋषभ पंत के लिए बोल दी दिल की बात
टाॅस के वक्त बोलते हुए डेविड वॉर्नर ने कहा कि,
‘एक गेंदबाजी करने जा रहे हैं. हमारे लिए यह परिस्थितियों का जल्द आकलन करने और यह जानने के बारे में है कि क्या पीछा करना है. यह काफी भ्रामक हो सकता है, शायद कई बार तनावपूर्ण (इम्पैक्ट खिलाड़ी पर बोलते हुए). मैं वापस आने के लिए उत्साहित हूं. हम अपना प्यार और केयर ऋषभ को भेजते हैं.’
केएल राहुल ने टॉस हारने के बाद कही ये बात
टाॅस के वक्त बोलते हुए केएल राहुल ने कहा कि,
‘आईपीएल की ज्यादातर टीमें इसी तरह काम करती हैं. वे अपने घरेलू मैदान को अपना किला बनाना चाहते हैं. लेकिन इस पिच को लेकर हम उतने ही नासमझ हैं जितना कि विपक्ष. हम यहां नहीं खेले हैं. हम बिना किसी अपेक्षा के अंदर जा रहे हैं. आप सभी जानते हैं कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट हो सकता है. यह नया है (इम्पैक्ट प्लेयर) अभी भी इसकी आदत है. यह टीमों को खेल में बने रहने या खेल में वापस आने का मौका देता है. मजा आता है. उम्मीद है कि यह एक अच्छा बदलाव है.’
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड
लखनऊ सुपर जायंटस टीम: केएल राहुल (कप्तान/कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुनाल पांड्या, प्रेरक मांकड़, जयदेव उनादकट, अवेश खान, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, स्वप्निल सिंह, नवीन -उल-हक, यश ठाकुर, डेनियल सैम्स, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, अमित मिश्रा, मनन वोहरा
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (c), पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, फिलिप साल्ट (w), सरफराज खान, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, अमन हकीम खान, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, प्रवीण दुबे, मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिले रोसौव, रिपल पटेल, यश धुल, विक्की ओस्तवाल, अभिषेक पोरेल
ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल में खेलेंगे ऋषभ पंत? लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले कप्तान डेविड वॉर्नर ने दिया अपडेट