शानिवार को देश की राजधानी दिल्ली की टीम दिल्ली कैपिटल्स, उत्तर प्रदेश की राजधानी में लखनऊ सुपर जांएट्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। टीम में इस मैच में अपने नए कप्तान डेविड वार्नर की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। जिनके कंधो पर टीम के लिए विजय शुरूआत दिलाने का दारोमदार होगा। इस मैच में डेविड वार्नर के लिए टीम को चुनना काफी सिरदर्द रहने वाला है। आईये जानते हैं उनकी संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।
1. टाॅप ऑर्डर –
दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में कप्तान डेविड वार्नर के साथ पृथ्वी शाॅ ओपनिंग करते हुए दिखाई देगें। दोनों ही बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। दोनों बल्लेबाजों की कोशिश होगी। कि वें टीम के लिए एक दमदार शुरूआत दे। वही टीम के लिए नंबर 3 पर मिचेल मार्श ओपनिंग करते हुए दिखाई देगें।
मध्यक्रम
टीम का मध्यक्रम रिषभ पंत की गैर-मौजूदगी में थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है। उनकी जगह टीम में सरफराज खान, रोवमैन पाॅवेल, अक्षर पटेल, मनीष पांडेय बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। जो पंत की गैर-मौजूदगी में मध्य क्रम को संभालेंगे भी और अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी भी करेगें। इन तीनों खिलाड़ियों पर टीम का सबसे ज्यादा बोझ रहने वाला है।
गेंदबाजी क्रम
वही अगर हम गेंदबाजी क्रम की बात करें दिल्ली कैपिटल्स के पास गेंदबाजी में कुछ भारतीय खिलाड़ी अच्छे शामिल हैं। जिनमें पहले मैच में चेतन साकरिया, खलील अहमद और कुलदीप यादव खेलते हुए नजर आएंगे। वही विदेशी तेज गेंदबाज के तौर पर टीम मुस्तफिजुर रहमान को मौका दे सकती है। जो अपनी कटर गेदों से बल्लेबाजों को लगातार चकमा देते हैं।
ये खिलाड़ी होगा इम्पैक्ट प्लेयर
दिल्ली कैपिटल्स के पास इम्पैक्ट प्लेयर के लिए कई खिलाड़ी शामिल हैं। जिनमें गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार, कमलेश नागरकोटि है तो वही आलराउंडर के तौर पर ललित यादव और बल्लेबाज के तौर पर यश धुल है। जो अपनी बल्लेबाजी से कभी भी मैच का रूख पलट सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शाॅ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान (विकेटकीपर), रोवमैन पाॅवेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान
इम्पैक्ट प्लेयर – ललित यादव, यश धुल और ईशांत शर्मा
ALSO READ:IPL 2023, GT vs CSK: “शुभमन को ऐसा नहीं करना चाहिए” चेन्नई पर मिली जीत के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल को लगाई फटकार