शुक्रवार से आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 2023) का शुभारंभ हुआ। जहां टूर्नामेंट का पहला मैच चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले बार की आईपीएल विजेता गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में डिफेडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। लेकिन टाॅस के दौरान टाॅस कराने आए रवि शास्त्री ने एक बहुत गलती कर दी, जिसके कारण सोशल मीडिया फैंस के निशाने पर आ गए।
टॉस के वक्त रवि शास्त्री की फिसली जुबान
दरअसल, जब टूर्नामेंट का पहला मैच शुरू हुआ तो उसके पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या और चेन्नई के कप्तान एम एस धोनी मैदान पर आए। दोनों अपनी अपनी टीमों के नाम सूची अपने हाथ में लेकर आए। उनके साथ काॅमेंटटर रवि शास्त्री मैच में टाॅस कराने आए। उन्होंने टाॅस के गुजराती भाषा में भी सभी का स्वागत किया।
इस दौरान गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है लेकिन टॉस के दौरान रवि शास्त्री की जुबान फिसल गई और उन्होंने गुजरात टाइटंस को गुजरात जायंट्स कह दिया।
गुजरात जायंट्स महिला प्रीमियर लीग की टीम है और इसी में वो कन्फ्यूज हो गए। यही कारण रहा कि उनसे गलती हुई, लेकिन फैंस ट्विटर पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
रवि शास्त्री को ट्रोल करते हुए एक ट्वीटर यूजर ने कहा “लगता है रात की उतरी नहीं” वहीं दूसरे ने कहा “ये रवि शास्त्री जी हैं अगर इन्होने ऐसा नहीं किया तो लोग और आश्चर्य में पड़ जाते” वहीं तीसरे यूजर्स ने कहा “ऐसे ब्लंडर करना तो कोई इनसे सीखे”
वीमेंस प्रीमियर लीग में थी गुजरात जायंट्स
आपको बता दें कि बीते दिनों भारत में वीमेंस प्रीमियर लीग में हुआ। जहां टूर्नामेंट में गुजरात जायंट्स की टीम ने हिस्सा लिया था। इस टीम के मालिक अदानी हैं। जबकि इस टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज बेथ मूनी थीं, लेकिन वें पहले मैच में ही चोटिल हो गईं थीं, जिसके कारण वह पहले मैच के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थीं।
इसके बाद गुजरात की टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा था। टीम ने 8 मैचों में से महज 2 मैचों में जीत दर्ज की थी। जिसके कारण टीम को टूर्नामेंट में महज 4 अंक ही मिल पाए थे। टीम अंक तालिका में नंबर 4 स्थान पर रही थी।
ALSO READ: “सीनियर्स की बेईज्जती करना इसका शौक बन गया है, इसका घमंड जल्द टूटेगा” हार्दिक ने धोनी को छोड़ सबसे मिलाया हाथ तो फूटा फैंस का गुस्सा