आज दोपहर तीन बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में सबकी नजर आईपीएल के इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन पर होगी. सैम करन को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था. सैम करन पर बोलते हुए पंजाब किंग्स के कोच ट्रेवर बेलिस ने एक बड़ा बयान दिया है. आइए जानते है कि बेलिस ने क्या कहा है.
क्या कहा है ट्रेवर बेलिस ने
ट्रेवर बेलिस ने कहा है कि,
‘मेरे कोच बनने से पहले ही पंजाब किंग्स की टीम मैनेजमेंट ने यह तय कर लिया था कि उन्हें एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए तो अच्छा फिनिश कर सके और साथ ही वह अच्छी गेंदबाजी कर सके.’
बेलिस बताते है कि,
‘आइडिया एक इंटरनेशनल खिलाड़ी को टीम में शामिल करने की थी. हमारी नजर सैम करन पर थी और हमने उन्हें खरीदा, जोकि हमारे नजर से बेहतर रहा. सैम करन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है जिसमे उनकी टी-20 में गेंदबाजी लंबे समय तक याद रखी जाएगी.’
बाकी खिलाडियों पर क्या बोले कोच
बेलिस ने आगे कहा कि इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन बहुत जल्द पंजाब किंग्स में शामिल होंगे, उम्मीद है कि कगिसो रबाडा और जॉनी बेयरस्टो सहित कुछ बड़े नामों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ी खड़े होंगे. पीबीकेएस अपने अभियान की शुरुआत एक अप्रैल को मोहाली में केकेआर के खिलाफ करेगी.’
बेलिस ने कहा,
‘शाहरुख अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं, वह गेंद को अच्छी तरह से हिट कर रहे हैं. लिविंगस्टोन उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो इस समय हमारे साथ नहीं हैं, लेकिन हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही हमारे साथ होंगे. हमें लगभग तीन लोग मिले हैं जो इस समय मूल टीम से अनुपलब्ध हैं जिन्हें बदलना मुश्किल होगा और ये अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए अपना नाम बनाने का अवसर है.’
डीआरएस पर क्या बोले
कोच साहब ने कहा कि, ‘डीआरएस के साथ, इसका उपयोग करने का सबसे अच्छा तरीका यह याद रखना है कि इसे क्यों लाया गया था. इसे बुरे फैसलों या झटकों से दूर करने के लिए लाया गया था. किसी भी डीआरएस अपील में सबसे अच्छा विचार यह है कि इसका उपयोग तब तक न करें जब तक आपको लगता है कि इसकी जरूरत नहीं है.’
ALSO READ:MS DHONI की चोट से परेशान हैं CSK के फैंस, अब कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कब तक मैदान पर वापसी करेंगे माही