वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया प्रीमीयर लीग का फाइनल मैच खेला गया, जहां पर्थ सीसी और बायस्वाटर मार्ले सीसी के बीच यह मुकाबला हुआ. इस मैच में भले ही पर्थ की टीम को जीत हासिल हुई हो, लेकिन जीत के बावजूद भी पर्थ की टीम को जोरदार झटका लगा है.
दरअसल वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के एक बल्लेबाज पर फाइनल मैच में पिच से छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगा है, जिसके कारण उन्हे 4 साल के लिए बैन कर दिया गया है. इस खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत ने क्रिकेट को एक बार फिर से शर्मसार कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम के एक बल्लेबाज सैम फैंनिंग को फाइनल मुकाबले में पिच पर गड्ढा करते हुए देखा गया था. इस वीडियो में वह अपने जूते से पिच पर गड्ढा करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए. यह घटना पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद नजर आई.
इस घटना के सामने आने से पहले ही उन्होंने 197 गेंदों में 123 रन बनाते हुए अपनी टीम के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी जीता था, लेकिन इन सारी चीजों पर पानी फिर गया और नियम का उल्लंघन करने के चलते अब वह 4 साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे.
4 साल का लगा बैन
ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी द्वारा इस तरह की हरकत करने की जानकारी सामने आई है, जहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के उच्च महाप्रबंधक केड हार्वे ने फैंनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि हम इससे जुड़ी घटना के बारे में जानकर काफी निराश हुए जो हमारे नियमों को प्रतिबिंबित नहीं करती है.
जुर्माने के साथ- साथ इस खिलाड़ी के साथ हम काम करेंगे और उन्हें नियमों को जानने और आगे बढ़ने के लिए बेहतर निर्णय लेने में शिक्षा देंगे.
यह कहता है नियम
आपको बता दें कि पिच से छेड़छाड़ या फिर पिच को नुकसान पहुंचाना कानून 41.12 और 41.13 के कानून के तहत एक अवैध करवाई है. यह गेंदबाज या क्षेत्ररक्षण कोच के संरक्षित क्षेत्र के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ करने से रोकता है.
यदि कोई खिलाड़ी किसी तरह से पिच को नुकसान पहुंचाता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन दिए जाते हैं और अगर वह ऐसा तीन बार करता है तो उसे गेंदबाजी आक्रमण से हटा दिया जाता है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए निभा चुके हैं अहम भूमिका
फैनिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिससे पश्चिम ऑस्ट्रेलिया को लगातार खिताब जिताने में मदद मिली.
खासतौर पर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ उन्होंने 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जिसके बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच में भारत के खिलाफ अर्धशतक भी बनाया था.
ALSO READ: वो हमारे साथ बीफ खा रहे थे…’ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया गंभीर आरोप