सरफराज अहमद: भारत और पाकिस्तान के मैच दो तरीकों से बहुत दिलचस्प होते हैं. पहला यह कि दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती है और दूसरा कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हंसी-मजाक भी नेक्स्ट लेवल का होता है. ऐसा ही एक किस्सा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शेयर किया है.
कहानी साल 2019 विश्व कप की है, जब सभी टीमों के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए हुए थे. यह बात तो जग जाहिर है कि पाकिस्तान और अंग्रेजी का रिश्ता बहुत ही ख़राब है. किस्सा दिलचस्प है आप भी पढ़िए.
भारत-पाक मैच में खिलाड़ियों पर होता है ज्यादा प्रेशर: विराट कोहली
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा था कि,
‘देखिए भारत और पाकिस्तान का मैच बहुत ही अपेक्षित रहता है. अगर आप खिलाड़ियों से पूछें तो उनका रिएक्शन इस मैच पर फैंस से बहुत अलग होगा. हां, यह जरूर है कि हम फैंस के उत्साह और अपेक्षा को समझते हैं, लेकिन जैसे ही हम मैदान में उतरते हैं वैसे ही हम प्रोफेशनल हो जाते हैं. गेंदबाज अपने कला और क्षेत्र के हिसाब से अपना काम करते हैं और बल्लेबाज अपने कला और क्षेत्र के हिसाब से अपना काम करते हैं. ग्राउंड में भिड़ के वजह हम पर प्रेशर जरूर आता है.’
सरफराज अहमद का गजब का रिएक्शन
विराट कोहली के इस लंबे बयान पर सरफराज अहमद ने एक साक्षात्कार में रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा है कि,
‘जब हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में प्रचार के बारे में पूछा और जब लोग हमसे टिकट मांगते हैं, तो हम कैसे प्रतिक्रिया देते हैं, मैंने कहा कि आप पहले विराट से पूछ सकते हैं. मैंने उससे कहा भाई पहले जवाब क्यों नहीं देते? और विराट बस शुरू हुआ और आगे बढ़ गया. प्रेस कांफ्रेंस इंग्लैंड में था. मैंने उसे देखा और ऐसा था ‘भाई कब रुकेगा? (वह कब रुकेगा?’). वह अंग्रेजी में लंबे शब्दों का प्रयोग करता रहा और मैं उस पल के बारे में सोच सकता था कि ‘कौन इस सब का अनुवाद करने जा रहा है?’. मैं सुनता रहा और कहा ‘वही जवाब’. मुझे लगा कि यह आसान सवाल है, लेकिन विराट ने इतना लंबा जवाब दिया.’
ALSO READ: CSK vs GT: धोनी के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने चुनी सबसे मजबूत प्लेइंग XI! ये खिलाड़ी होगा 12वां खिलाड़ी जो बदेलगा मैच