आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने मैच में शुरूआत अच्छी लेकिन टीम के प्रमुख खिलाड़ी केन विलियम्सन पहले ही मैच में चोटिल हो गए। जिसके उन्हें मैच के बीच से ही बाहर जाना पड़ा।
केन विलियम्सन हुए चोटिल, गुजरात टाइटंस को लगा झटका
दरअसल, मैच के पहली पारी में 13वें ओवर में चेन्नई की ओर से क्रीज पर ओपनर रुतुराज गायकवाड़ मौजूद थे। उन्होंने गेंदबाज जोशुआ लिटिल की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में एक शानदार शॉट लगाया। इस शॉट को देखकर यहीं लग रहा था कि ये गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही है, लेकिन उस वक्त बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन ने शानदार छलांग लगाते हुए गेंद अपने हाथ में पकड़ी और टीम के लिए 2 रन बचाने का पूरा प्रयास किया।
वह गेंद को रोकने में कामयाब हुए लेकिन इस दौरान वो ऑफ बैलेंस होने के चलते बाउंड्री के बाहर गिरने लगे। ऐसे में उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर की तरफ फेंका, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद वह खुद को नहीं संभाल पाए। इस दौरान वापस जमीन में पैर टकराने के बाद उनके घुटने में गंभीर चोट लगी और वह बाउंड्री के बाहर ही दर्द से कहराते हुए लेट गए। वहीं, गेंद मैदान में गिरने के बाद बाउंड्री से टकरा गई और रुतुराज को चार रन मिले। केन के जमीन पर दर्द से कहराता देख तुरंत फिजियो की टीम पहुंची और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
विलियम्सन की जगह आया यह खिलाड़ी
केन विलियम्सन फिल्डिंग के दौरान चोटिल हुए तो उन्हें तुरंत बाहर हुए। जिसके बाद वह फिर से मैदान पर वापस नहीं लौट पाए। जिसके बाद जब दूसरी पारी की शुरुआत हुई तो टीम ने केन विलियम्सन को साई किशोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रिप्लेस किया। उन्होंने बड़ी ही शानदार बल्लेबाजी की।
वही इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 21 रन बनाए। वही गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट किए। वही लिटिल को 1 विकेट मिला।
ALSO READ:IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए महेंद्र सिंह धोनी, अब कौन करेगा CSK के लिए कप्तानी और विकेटकीपिंग? जानिए