भारत में होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हो चुका है, जिसकी पहले विजेता टीम मुंबई इंडियंस रही है और इसकी कप्तान हरमनप्रीत कौर थी। रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में यह मुकाबला खेला गया, जिसमें हरमनप्रीत की टीम ने सात विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ अब टीम WPL का खिताब अपने नाम करने वाली पहली टीम भी बन चुकी है।
मुंबई इंडियंस ने जीता WPL
ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम के साथ ही फ्रेंचाइजी की ओनर और मेंटर झूलन गोस्वामी भी खुश नजर आईं। जहां कप्तान हरमनप्रीत ने झूलन को गले लगाया, वहीं ड्रेसिंग रूम में मौजूद नीता अंबानी खुशी से झूम उठीं।फाइनल मुकाबले में सीवर ने मुंबई इंडियंस की पारी के दौरान 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाया और यह खिताब अपने नाम कर लिया उन्होंने आतिशी पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई है।
मैच को जीतने के बाद हरमनप्रीत ने जाकर स्टंप उखाड़ दिए इसके बाद अपनी टीम मेंटर और बॉलिंग को झूलन गोस्वामी के पास पहुंचे और उनसे गले मिलने लगी। उसके बाद उन्होंने टीम की मालकिन नीता अंबानी को भी ड्रेसिंग रूम में खुशी से झूमते हुए दिखाई दिए हैं।
मैच में विजय होने के बाद हरमन को जय शाह के द्वारा ट्रॉफी सौंपी गई तो उन्होंने एमएस धोनी की तरह अपनी टीम को ट्रॉफी सौंपी और खुद कोने में जाकर खड़ी हो गईं। आखिरी में पूरी टीम ने मिलकर साथ में इस खुशी का जश्न मनाया और एक साथ फोटो खिंचवाई। वहीं, अब एमआई के इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे फेंस उन्हें काफी बधाई देते हुए देखे जा सकते है।
यहाँ देखें वीडियो
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! @mipaltan captain @ImHarmanpreet receives the #TATAWPL Trophy from BCCI President Roger Binny and BCCI Honorary Secretary @JayShah pic.twitter.com/ZWoyslGTz8
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 26, 2023
The post ट्रोफी जितने के बाद झूलन को गले लगाकर रोईं हरमनप्रीत, उसके बाद ट्रॉफी हाथ में लेते ही किया धोनी वाला काम, जश्न का VIDEO वायरल appeared first on Common Pick