प्रयागराज। 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण कांड का फैसला एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक अहमद, अशरफ समेत सभी आरोपियों के समक्ष मंगलवार को सुनाया जाएगा। इससे पहले सोमवार को अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया उसके भाई अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाया गया। इसके अलावा एक अन्य आरोपी फरहान को भी यहीं लाया गया। तीनों को नैनी जेल में कड़ी निगरानी में रखा गया।
प्रयागराज जिला बार एसोसिएशन की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में आज उमेश पाल अपहरण मामले को छोड़कर किसी अन्य मामले में सुनवाई नहीं होगी। एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी द्वारा जिला अधिवक्ता संघ के मंत्री को पत्र लिख कर इस बात की सूचना दी गई है। वहीं इस मामले पर 28 मार्च को ही फैसला सुनाने का अनुरोध भी किया गया है।
उमेश पाल अपहरण केस की सुनवाई में अतीक अहमद को कोर्ट में पेश करने का आदेश पुलिस को मिला था। जिसके बाद गैंगस्टर अतीक अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश प्रयागराज लेकर आई है।
साल 2006 में पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल को अगवा कर धमकाने और मारने-पीटने का अतीक अहमद और उसके भाई पर आरोप है। बीते दिनों प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की भी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अतीक अहमद भी नामजद आरोपी है। अतीक का भाई अशरफ उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में बंद था। कोर्ट में पेशी के लिए उसे भी प्रयागराज लाया गया है।
The post अतीक के 17 साल पुराने गुनाह का होगा हिसाब, उमेश पाल किडनैपिंग केस में आज आएगा फैसला first appeared on Common Pick.