हाशमी का परिवार लंबे समय से फिल्मों में रहा है इसलिए उन्हें फिल्मों में आने में ज्यादा मुश्किल नहीं हुई। हालांकि शुरुआती दिनों में उनकी एक्टिंग बेहद खराब होती थी लेकिन धीरे-धीरे उनमें उन्होंने सुधार लाया। रिश्ते में उनके मामा लगने वाले महेश भट्ट उन्हें फिल्मों में लेकर आए थे।
दरअसल इमरान हाशमी की दादी मेहरबानो 50 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस थीं। महेश भट्ट और मुकेश भट्ट मेहरबानो की बहन शिरीन के बेटे हैं। ऐसे में इमरान महेश और मुकेश के भतीजे लगते हैं। इस तरह से आलिया भट्ट से उनका रिश्ता भाई-बहन का है।
इमरान हाशमी ने बॉलीवुड में फुटपाथ फिल्म से डेब्यू किया था। इमरान को असल सफलता उनकी दूसरी फिल्म इरोटिक थ्रिलर फिल्म ‘मर्डर’ से मिली।
अनुराग बसु की यह फिल्म 2002 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘अनफेथफुल’ का हिंदी रीमेक थी। इस थ्रिलर मूवी में इमरान के साथ मल्लिका शेरावत और अश्मित पटेल थे। फिल्म की स्टोरी लाइन अच्छी थी और इसमें काफी बोल्ड सीन थे।
फिल्म में किसिंग सीन की भरमार थी और इसके बाद से उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग मिल गया था। फिल्म के बाद करण जौहर के शो पर इमारान ने कहा था कि फिल्म के किसिंग सीन सबसे ज्यादा टफ थे। साथ मल्लिका अच्छी किसर नहीं हैं। बस, इस बात पर काफी बवाल कटा था और मल्लिका, इमरान से नाराज हो गई थीं।
The post किसिंग किंग के नाम से मशहूर है इमरान हाशमी आलिया भट्ट से है बहन का रिश्ता बर्थडेबॉय की कुछ तस्वीरें। appeared first on Common Pick