आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वूमेन आईपीएल का फाइनल मैच खेला गया. फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी. इस मैच में दिल्ली की कप्तान मेंन लैनिंग ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 131 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और वूमेन आईपीएल का पहली चैंपियन बन गई.
दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया 131 रन बनाया
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत बहुत बेहतर नही रही. सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गई. इसके बाद खेलने आई ऐलिस कैपसी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गई. एक वक्त दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 12 रन पर 2 विकेट था.
लेकिन इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेन लैनिंग ने बेहतरीन पारी खेली और और शानदार फाइटबैक किया. मेंन लैनिंग ने 29 गेंदो में 5 चौकों की मदद से 35 रनों की पारी खेली. अंत में शिखा पांडे ने तेजतर्रार पारी खेली जिससे दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 130 के पार पहुंचा. शिखा पांडे ने 17 गेंदो में 3 चौके और एक छ्क्के की मदद 27 रनों पारी खेली.
मुंबई इंडियंस का तरफ से सबसे सफल गेंदबाज इस्सी वोंग रही, इन्होंने 4 ओवर में 42 रन देकर तीन खिलाडियों को पवेलियन भेज दिया. इसके अलावा हेले मैथ्यूज को भी तीन विकेट मिले.
अंतिम ओवर में हुई ये गलती जीता मुंबई इंडियंस
132 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी दिल्ली कैपिटल्स के तरह साधारण रही. मुंबई इंडियंस की सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इसके बाद हेले मैथ्यूज भी सिर्फ 13 रन बनाकर चलती बनी. लेकिन इसके बाद नट साइवर-ब्रंट और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बीच मैन विनिंग साझेदारी हुई. जहां एक तरफ हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदो में 5 चौको की मदद से 37 रनों की पारी खेली वही दूसरी तरफ नट साइवर-ब्रंट ने 55 गेंदो में 7 चौकों की मदद से 60 रनों की पारी खेली.
ALSO READ:आईपीएल 2024 से बैन होंगे बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ी, BCCI इस बात से हुई नाराज, लिया सख्त फैसला