2023 का साल क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जहां एक तरफ इस साल जून के महीने में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा वही अक्टूबर महीने में एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप खेला जाएगा. यह विश्व कप पूरी तरह से भारत में होने वाला है. इसी बीच आईसीसी ने क्वालीफायर के मैच का शेड्यूल जारी किया है. 26 मार्च विश्व कप के लिए क्वालीफायर के मुक़ाबले खेले जाएंगे. सारे क्वालीफायर के मैच नामीबिया में खेला जाएगा.
कौन सी टीमें खेलेंगी क्वालीफायर
इस वक्त 6 देशों की टीमों ने क्वालीफायर में जगह बना ली है. नेपाल को हराकर राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात ने क्वालीफाई किया. इसके अलावा संयुक्त राज्य अमेरिका, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा और जर्सी क्वालीफायर में जगह बनाई.
मुकाबले 26 मार्च से 5 अप्रैल तक खेला जाएगा, जिसमे पहला मैच नामीबिया और अमेरीका के बीच होगा. विश्व कप का मेन मैच अक्टूबर से खेले जाएंगे.
ऐसा है शेड्यूल
27 मार्च 2023, यूएई बनाम पीएनजी – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
27 मार्च 2023, जर्सी बनाम कनाडा – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
29 मार्च 2023, कनाडा बनाम यूएसए – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
29 मार्च 2023, पीएनजी बनाम नामीबिया – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
30 मार्च 2023, नामीबिया बनाम जर्सी – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
30 मार्च 2023, यूएसए बनाम यूएई – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
1 अप्रैल 2023, यूएई बनाम कनाडा – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
1 अप्रैल 2023, पीएनजी बनाम जर्सी – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
2 अप्रैल 2023, पीएनजी बनाम यूएसए – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
2 अप्रैल 2023, नामीबिया बनाम यूएई – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
4 अप्रैल 2023, कनाडा बनाम नामीबिया – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
4 अप्रैल 2023, यूएसए बनाम जर्सी – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
5 अप्रैल 2023, जर्सी बनाम यूएई – वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
5 अप्रैल 2023, कनाडा बनाम पीएनजी – यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
ALSO READ: आईपीएल 2023 के पहले मैच के लिए मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 आई सामने, 2 साल बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका