आईपीएल का त्योहार सिर्फ 6 दिन दूर है. 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इस बार दिल्ली कैपिटल्स पहली बार टाइटल जीतने के उम्मीद से मैदान पर उतरेगी. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले तीन महीने पहले ही टीम के मुख्य कप्तान ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के वजह से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं. उनके जगह पर कप्तान डेविड वॉर्नर को बनाया गया है, लेकिन उनके जगह पर विकेटकीपर कौन होगा यह बड़ा सवाल है.
कौन होगा विकेटकीपर
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,
‘सीजन शुरू होने से पहले अभ्यास मैच बेहद जरूरी है. 26 को पहला और 28 को दूसरा मैच है. इसके बाद तय हो जाएगा कि हम बतौर विकेटकीपर किसे मौका देंगे.’
आप से बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में पिछले दिनों सरफराज खान विकेटकीपिंग करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सरफराज खान को टीम मैनेजमेंट विकेटकीपर बना सकती है. टीम में फिल साल्ट के रूप में एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है.
ऋषभ पंत पर क्या बोले पोंटिंग
रिकी पोंटिंग ने कहा कि,
‘ऋषभ पंत सिर्फ टी20 के ही नहीं बल्कि तीनों फॉर्मेट के बेस्ट प्लेयर हैं. दुनिया के बेस्ट क्रिकेटर्स में उनका नाम शामिल है. ऐसा में उनका ना होना, हमारे लिए बड़ा नुकसान है. लेकिन हम उनके जल्द सही होने की दुआ कर रहे हैं. वे लीग के दौरान हमारे साथ डगआउट में नजर आ सकते हैं.’
ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम
डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, फिलिप सॉल्ट, राइली रूसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), एनरिच नोर्त्जे, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार
ALSO READ:सबसे फिट होने के बाद भी MS DHONI नहीं इस खिलाड़ी को विकेट के पीछे सबसे तेज मानते हैं Virat Kohli, इस खिलाड़ी को बताया सबसे स्लो