आईसीसी वनडे विश्व कप (ICC World Cup) का इस वक्त बड़े ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है, जो साल 2023 में भारत की सरजमीं पर खेला जाना है. आपको बता दें कि अब तारीखों का ऐलान होने के बाद क्रिकेट के फैंस के अंदर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है और लोग अब बस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले का जिस दिन शंखनाद होगा उसकी डेट अब सामने आ चुकी है.
इस दिन से शुरू होगा वनडे विश्व कप
आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC World Cup) का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक होगा. यह वनडे विश्व कप का 13वां एडिशन है, इस टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसके लिए अब फैंस पूरी तरह से उत्साहित हैं और बस इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पूरे टूर्नामेंट में होगें इतने मुकाबले
आपको बता दें कि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक जो इस मेगा इवेंट के आयोजन के बारे में बताया जा रहा है, उसका ऐलान बीसीसीआई या आईसीसी की ओर से नहीं किया गया है, लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो रिपोर्ट के मुताबिक ये बताया जा रहा है कि ऐसा संभव है जहां सभी मैच को लेकर स्थान तय कर लिए गए हैं.
इस बार वनडे विश्व कप (ICC World Cup) के फाइनल सहित कुल 48 मैच होने वाले हैं, जिसके लिए 46 दिनों तक 10 टीमों के बीच इस ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी और फिर 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक चैंपियन टीम मिल जाएगी.
इन जगहों पर होंगे मैच
अगर देखा जाए तो इस बार आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 (ICC World Cup) के सारे मुकाबले भारत के सभी प्रमुख स्थानों पर खेले जाएंगे.
अहमदाबाद के अलावा मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर, राजकोट जैसे शहरों के स्टेडियम में कई मुकाबले का आयोजन किया जाएगा.
ALSO READ: TMKOC: बबिता जी से ज्यादा खूबसूरत और हॉट हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आत्माराम भिड़े की रियल पत्नी