नीरज चोपड़ा: बीती रात मायानगरी मुंबई में खेल जगत के सितारों के लिए इंडियन स्पोर्ट्स हॉनर का खास अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। जहां अवार्ड समारोह में क्रिकेट, हाॅकी, टेनिस सहित कई खेल जगत के सितारे पहुंचे। इस समारोह में खेल जगत के अलावा मनोरंजन जगत के भी कई सितारे पहुंचे और अवार्ड शो की शोभा बढ़ाई। इस दौरान अवार्ड समारोह में कुछ ऐसे पल आए, जिनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने लगाए जमकर ठुमके
इस अवार्ड समारोह में ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने हार्डी संधू के गाने बिजली-बिजली पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान उन्होंने एक दम हरियाणवी स्टाइल में डांस किया। इस वक्त सोशल मीडिया पर उनके डांस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इसमें उनके साथ कई लोग डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
नीरज चोपड़ा के अलावा खेल जगत के कई और खिलाड़ी इस अवार्ड समारोह में पहुंचे। उन्होंने समारोह में खूब ठुमके लगाए। अन्य खिलाड़ियों और सेलिब्रिटी के साथ खूब मस्ती की। इस समारोह में सभी लोग काफी खुश और प्रसन्न नजर आए, जिसके कारण भी सोशल मीडिया पर काफी खुश नजर आ रहे हैं।
विराट कोहली ने भी की मस्ती
नीरज चोपड़ा के अलावा भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी इस अवार्ड समारोह में खूब मस्ती की। समारोह के दौरान विराट कोहली ने अवनि के साथ पिक्चर्स भी खिंचावई, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाई हुई है। अवार्ड समारोह में उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी नजर आयी।
इस समारोह की शोभा पीटी उषा से लेकर इंडियन पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अवनि लेखरा ने बढ़ाई। इस दौरान हॉकी सुपर स्टार संदीप सिंह और बॉक्सर विजेंदर सिंह भी नजर आए।
सभी खिलाड़ी एक दूसरे से खूब मिले-जुले और साथ में खूब मस्ती की। इस अवार्ड समारोह में देश के लिए खेल जगत में अच्छा करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
ALSO READ: W W W मुंबई इंडियंस की तरफ से इसी वोंग ने हैट्रिक लेकर 1 ओवर में बदला मैच, यूपी को 72 रनों से हराकर मुंबई ने फाइनल में पक्की की जगह