आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी चर्चा का विषय बन चुकी है. 41 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी कई बार इस बात का संकेत दे चुके हैं कि वह अब आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. यही वजह है कि फ्रेंचाइजी उन खिलाड़ियों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं जो काफी लंबे समय से टीम के साथ जुड़कर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग के दो ऐसे खिलाड़ी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो धोनी के बाद टीम का नेतृत्व अच्छे तरीके से कर सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़
सबसे पहले अगर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे वह कोई और नहीं ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग के लिए भी धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में खेला है. वह भविष्य में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान के दावेदार माने जा रहे हैं, जो एक युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें महाराष्ट्र की कप्तानी करने का अनुभव है.
ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग के लिए साल 2020 में डेब्यू किया था, जहां 2021 में आईपीएल का चैंपियन जीतने वाली चेन्नई में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
अभी तक आईपीएल के 16 मैचों में ऋतुराज गायकवाड 635 रन बना चुके हैं और आइपीएल 2021 में ऑरेंज कैप भी जीत चुके हैं.
रविंद्र जडेजा
इसमें दूसरे नाम रविंद्र जडेजा का आता है, जिन्हें पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन वह इस जिम्मेदारी को सही तरह से नहीं उठा पाए, जिस वजह से वापस महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनाया गया.
हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि टीम को ऑलराउंडर विकल्प देने वाले रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग में कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं, जो बेहतरीन बल्लेबाज, फिल्डर और एक अच्छे गेंदबाज भी हैं, जिनमें अपनी टीम को चैंपियन बनाने के सारे खूबी मौजूद है, जो लोग धोनी (MS Dhoni) के बाद अपने कप्तान में देखना चाहते हैं.
रविंद्र जडेजा की पहली पारी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान भले ही अच्छा न रहा हो, लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल भी नहीं है कि वो एक अच्छे कप्तान साबित नहीं होंगे, इस खिलाड़ी के अंदर टीम को लीड करने के सभी गुण मौजूद हैं और अगर धोनी के बाद जडेजा को बतौर कप्तान एक बार फिर मौका मिला तो वो अपना जलवा बिखेर सकते हैं.
ALSO READ: टीम से लगातार नजरअंदाज हो रहे इस खिलाड़ी ने IPL 2023 से पहले किया संन्यास का ऐलान, फैंस हैरान