Kapil Dev defend Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हरा दिया. इस सीरीज में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बेहद ख़राब फाॅर्म में दिखे. सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने तीन मैचों में पहली गेंद पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस बीच क्रिकेट एक्सपर्ट्स सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) को संजू सैमसन (Sanju Samson) से कम्पेयर कर रहे हैं, जिस पर पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
कपिल देव ने दोनों की तुलना पर कही ये बात
एबीपी न्यूज के खास बातचीत में कपिल देव ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजू (Sanju Samson) को लेकर बड़ी बात कह दी है. कपिल देव ने कहा कि,
‘एक क्रिकेटर जिसने अच्छा खेला है, उसे हमेशा ज्यादा मौके मिलेंगे. सूर्यकुमार यादव की तुलना संजू सैमसन से मत कीजिए. ये सही नहीं है. अगर संजू सैमसन बुरे फॉर्म में होते हैं तब आप किसी दूसरे के बारे में बात करने लगते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला कर लिया है कि सूर्या को ज्यादा मौके मिलेंगे, तो फिर उन्हें मिलने चाहिए. लोग भले ही इस बारे में बात करेंगे और अपनी राय देंगे, लेकिन आखिर में ये मैनेजमेंट का फैसला है.’
कैसा है संजू सैमसन का अब तक का करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 11 वनडे और 17 टी20 मैच खेले हैं. वनडे फॉर्मेट में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 66 की शानदार औसत से 330 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिल हैं.
वहीं, टी20 में संजू सैमसन (Sanju Samson) अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने टी20 की 16 पारियों में 20.07 की औसत से सिर्फ 301 रन ही बनाए हैं.
संजू सैमसन के पास आईपीएल है खुद को साबित करने का बड़ा मौका
संजू सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं. संजू सैमसन अगर इस बार के आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देते हैं, तो वह निश्चित ही विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं.
आप से बता दें कि कि इस बार अक्टूबर के महीने में एकदिवसीय क्रिकेट का विश्व कप खेला जाना है, जिसके लिए अभी श्रेयस अय्यर का फिट हो पाना मुश्किल है, ऐसे में उम्मीद है कि संजू सैमसन भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. हालांकि अगर सूर्यकुमार यादव ने भी आईपीएल में अच्छा किया तो हो सकता है उन्हें और ज्यादा मौका टीम मैनेजमेंट दे.
ALSO READ: MS Dhoni के बाद बेन स्टोक्स नहीं बल्कि यह दो खिलाड़ी बन सकते हैं CSK के अगले कप्तान, मैदान पर उतरते ही मचाते हैं तबाही