भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर अपने नाम कर लिया है। हालांकि भारतीय टीम को इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया का यह शर्मनाक प्रदर्शन किसी से भी सहन नहीं हो रहा है। हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट को लेकर के अपनी राय व्यक्त की है क्या कहा है चलिए बताते हैं।
भारत से ऑस्ट्रेलिया ने छीनी वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई जहां टीम इंडिया ने निर्णायक मुकाबले के दौरान काफी खराब प्रदर्शन किया और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले में भारत को 270 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन टीम इंडिया स्कोर भी हासिल करने में नाकामयाब रही इस पर टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
आकाश चोपड़ा ने पिच को लेकर टीम इंडिया पर कसा तंज
आकाश चोपड़ा ने भारत के सीरीज को हारने के बाद अपने मन की बात करते हुए कहा है कि,
“स्पिनर या तेज गेंदबाजों की मददगार विकेटों पर टीम इंडिया फंस जाएगी. दरअसल, चेन्नई वनडे में स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 विकेट झटके जबकि एश्टन एगर को 2 विकेट मिले. इस मुकाबले में टीम को स्पिनरों के सामने परेशानी हुई तो वहीं दूसरे मैच में तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया था। “
भारतीय टीम के जीतने का मात्र एक ही रास्ता बचा
आकाश चोपड़ा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि,
‘भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में ना तो स्पिन और ना ही सीम की मददगार पिचों की जरूरत है, फ्लैट ट्रैक पर ही टीम इंडिया सफल हो सकती है. कई सारे सवालों के जवाब खोजने हैं. मेरा मानना है कि वर्ल्ड कप में हमें रोड की तरह फ्लैट पिचों की जरूरत होगा, क्योंकि हमें ना तो टर्निंग ट्रैक चाहिए और ना ही सीमिंग कंडीशंस.
जब गेंद स्विंग हुई, तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ा. 180 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद 117 पर ऑल आउट हो गए. वहीं जब गेंद टर्न हुई तो फिर हम 270 का लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सके.’
Read More : “उसे अंत तक रुकना चाहिए था” हार के बाद भड़के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली पर साधा निशाना, कहा उसे अंत तक…