फिल्म RRR के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है. जिसमें ऑस्कर विजेता ट्रैक ‘नाटू-नाटू ‘ की बीट्स के साथ टेस्ला कार की हेडलाइट को सिंक होते देखा जा रहा है.
हाल ही में साउथ इंडियन फिल्म RRR की धूम भारत समेत पूरी दुनिया में देखने को मिली, जब फिल्म ने अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू-नाटू ‘ के लिए सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड जीता. जिसके बाद से ही इस सॉन्ग के लिए पूरी दुनिया में एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. हाल ही में एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म को फिर से सुर्खियों में ला दिया है.
दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कार की हेडलाइट को ऑस्कर विजेता ट्रैक ‘नाटू-नाटू ‘ की बीट्स के साथ सिंक किया गया था. जिसके सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह तेजी से वायरल हो गई. फिलहाल इस 1 मिनट की वीडियो को फिल्म RRR के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर सामने आते ही धमाल मचा दिया है. जिसे कई यूजर्स ने भी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.
.@Teslalightshows light sync with the beats of #Oscar Winning Song #NaatuNaatu in New Jersey
Thanks for all the love. #RRRMovie @Tesla @elonmusk pic.twitter.com/wCJIY4sTyr
— RRR Movie (@RRRMovie) March 20, 2023
‘नाटू-नाटू ‘ सॉन्ग का दिखा क्रेज वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही इसके कैप्शन में लिखा गया ‘न्यू जर्सी में ऑस्कर विजेता सॉन्ग नाटू-नाटू के बीट्स के साथ टेस्ला कार की लाइट को सिंक किया गया. सभी के इतने खास प्यार के लिए धन्यवाद.’ फिलहाल वीडियो तेजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6.7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो में एक पार्किंग एरिया में खड़ी टेस्ला कार की हेडलाइट को ‘नाटू-नाटू ‘ सॉन्ग की बीट्स पर जलते और बुझते देखा जा रहा है.
एलन मस्क को पसंद आया वीडियो वीडियो को देख यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. भारतीय यूजर्स ने इस वीडियो को काफी सराहा है. वहीं टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है. एलन मस्क ने इस पर रिएक्शन देते हुए भले ही कुछ लिखा नहीं है, लेकिन उनके दो लाल दिल वाले इमोटिकॉन्स बता रहे हैं कि यह उन्हें काफी पसंद आई है. बता दें कि ‘नाटू-नाटू ‘ को एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया था और इसके बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं.
The post एक बार फिर ऑस्कर विजेता सॉन्ग ‘नाटू-नाटू ‘ ने मचाई धूम, टेस्ला कार लाइट के साथ दिखा जबरदस्त शो appeared first on Common Pick