आईपीएल (IPL 2023) के लिए 16वें सीजन का आगाज़ 31 मार्च से होने जा रहा है। इस दौरान सभी आईपीएल (IPL) की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में टीवी ब्रॉडकास्टर ने हाल ही में अपनी काॅमेंट्री पैनल की घोषणा की, जिसमें आईपीएल के एक समय के राइवल इस सीजन एक साथ नजर आने वाले हैं। आईये जानते हैं इन राइवल के बारे में।
दो दुश्मन आएंगे साथ में नजर
दरअसल आईपीएल के 16वें सीजन के शुरू होने के पहले टीवी ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोट्र्स ने इस सीजन के लिए अपने काॅमेंट्री पैनल की घोषणा की। जहां उन्होंने इस सीजन के लिए वीरेंद्र सहवाग, श्रीसंत, हरभजन सिंह जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में एक समय के दो कट्टर दुश्मन हरभजन सिंह और श्रीसंत भी साथ नजर आने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरभजन सिंह और श्रीसंत, आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे। वहीं स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से खुद इस बात की जानकारी दी है। एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों को साथ देखना फैंस के लिए बेहद दिलचस्प होने वाला है। यह दोनों खिलाड़ी हाल ही में लीजेंड लीग क्रिकेट में एक साथ खेलते हुए नजर आए थे।
साल 2008 में हुआ थप्पड़ विवाद
आपको बता दें कि साल 2008 में आईपीएल के मैच के दौरान श्रीसंथ और हरभजन सिंह के बीच जमकर विवाद हो गया। मैच के बाद हरभजन सिंह ने एस श्रीसंत को चाटा जड़ दिया था। यह विवाद काफी दिनों तक चला था. हालांकि, हरभजन ने उसके बाद श्रीसंत से माफी मांग ली थी।
हालांकि हरभजन सिंह ने माफी ली थी और माफी मांगते हुए कहा था,
“जो कुछ भी हुआ. वह मेरी गलती थी. मैंने ही सबसे बड़ी गलती की थी। मुझे बहुत ही शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। मुझे अपनी गलती को सुधारना है। मैं उसके बारे में सोचता हूं, तो मैं आज भी बुरा महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि उसे थप्पड़ मारने की कोई जरूरत नहीं थी।”
ALSO READ: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के लिए क्या मिचेल मार्श करेंगे पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत? कोच रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब