ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीसरा एकदिवसीय मैच हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. तीन मैचों की वनडे सीरीज में जहां भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई वही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार वापसी करते हुए अंतिम दो मैच जीतकर इतिहास रच दिया. तीसरे और निर्णायक मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला क्रिकेटर मार्कस स्टोयनिस और विराट कोहली के बीच एक टक्कर हो गई जो अब मैच का हाईलाइट बना हुआ है.
क्या हुआ था स्टोयनिस और विराट के बीच?
मैच का 21 वां ओवर चल रहा था. स्ट्राइक पर केएल राहुल और विराट कोहली मौजूद थे. गेंद थी मार्कस स्टोयनिस के हाथ में. स्टोयनिस ने अपने ओवर में तीन गेंद डाॅट कराई. जब स्टोयनिस नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर वापस लौटने लगे, कोहली उन्हें अपने सीने से धक्का देते हुए आगे बढ़ गए.
इस पर विराट कोहली हक्के-बक्के रह गए. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि स्टोइनिस मुस्कुराते हुए आगे बढ़े. जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते है.
ALSO READ:भारतीय टीम की सीरीज हार के सबसे बड़े गुनहगार हैं ये 5 खिलाड़ी, फैंस कभी नहीं करेंगे माफ
ऐसा रहा मैच
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत की. एक तरफ ट्रेविस हेड ने 31 गेंदो में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रन बनाया तो दूसरी तरफ मिचेल मार्श ने 47 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके बाद आए कप्तान स्टीव स्मिथ बिना खाता खोले आउट हो गए. पहले तीनों विकेट हरफ़नमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने लिया. इसके बाद आए वार्नर 23 और लाबुशेन 28 भी सस्ते में आउट हो गए.
270 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी सधी हुई रही. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 65 रन जोड़े. जहां रोहित ने 30 तो शुभमन गिल ने 37 रन बनाए.
नम्बर तीन पर आए सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किये और अर्द्धशतक लगाया. कोहली ने 54 रन की पारी खेली. इससे बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए और भारत मैच से दूर होता गया. इस तरह भारत मैच 22 रन से हार गया.
ALSO READ: IND vs AUS: ‘ये आपका स्टेंडर्ड नहीं…’, सिराज के साथ बदतमीजी के बाद जडेजा पर भड़के सुनील गावस्कर, लगाई क्लास