रोहित शर्मा: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 269 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था.
ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक घटी घटना पर बहुत नाराज हो गए, जिस पर लगातार डिबेट हो रही है.
किस पर नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय गेंदबाज कुलदीप यादव ने मैच में शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. लेकिन पारी के 39 वें ओवर के अंतिम गेंद पर कुछ ऐसा घटा जिसपर कप्तान रोहित ने कुलदीप यादव को बुरी तरह से डांट दिया. दरअसल ओवर के अंतिम गेंद पर कुलदीप यादव ने एश्टन एगर को बीट कराया और एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की. अंपायर इस अपील से प्रभावित नही हुए और उन्होंने एश्टन को नाॅटआउट घोषित कर दिया.
इस से निराश कुलदीप ने कप्तान रोहित से रिव्यू की मांग की. रोहित ने पहले तो मना किया लेकिन जब कुलदीप यादव जिद्द करने लगे तो उन्होंने रिव्यू ले लिया. लेकिन जब थर्ड अंपायर ने बल्लेबाज को नाॅटआउट करार दिया तो रोहित शर्मा नाराज होकर कुलदीप यादव को डांटने लगे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज हारते ही भारतीय टीम को ICC ने दी बुरी खबर, सीरीज के साथ अपना ताज भी हार बैठी टीम इंडिया
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई तो ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत तो अच्छी हुई लेकिन हार्दिक पंड्या की घातक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टाॅप ऑर्डर बिखर गया. हार्दिक ने 8 ओवर में 44 रन बनाकर 3 खिलाड़ियों को आउट कर दिया.
वहीं कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट लिया और ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 269 रन पर आलआउट हो गई. ताजा समाचार लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर 126 रन पर 2 विकेट था. विराट कोहली 40 और केएल राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे थे.
ALSO READ: IND vs AUS:मोहम्मद सिराज से छूटा था डेविड वार्नर का मुश्किल कैच, बुरी तरह बौखला गए जडेजा, जब पकड़ नहीं सकता तो…..